नहीं पकड़ाया कुख्यात पप्पू सिंह, आखिर किसने की सजौर थाना से सूचना लीक

18 अप्रैल को पप्पू सिंह ने सन्हौला दोगच्छी से तेरह साल की नाबालिग का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया था। पप्पू ने उसी रात नाबालिग को लेकर मंदिर गया व पिस्टल के बल पर उसकी मांग भर दी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 07:50 AM (IST)
नहीं पकड़ाया कुख्यात पप्पू सिंह, आखिर किसने की सजौर थाना से सूचना लीक
नहीं पकड़ाया कुख्यात पप्पू सिंह, आखिर किसने की सजौर थाना से सूचना लीक

भागलपुर (जेएनएन)। पुलिस का अपराधियों के साथ साठगांठ की बात अक्सर चर्चा में रहती है। मगर पुलिस अपने वरीय अधिकारियों के गोपनीय सूचनाओं को लीक करेंगे, ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है। सोमवार की अहले सुबह सुबह सन्हौला के कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह का बांका जिले के रजौन, सिंहनान में एक घर में छिपने की सूचना मिलते ही कहलगांव डीएसपी दिलनवाज अहमद दल बल के साथ छापेमारी के लिए निकले। उन्होंने छापेमारी से पहले सजौर पुलिस को भी साथ ले लिया। मगर यह सूचना सजौर थाने से ही किसी ने लीक कर दी। इस कारण पुलिस को सिंहनान में छापेमारी के दौरान पप्पू सिंह नहीं पकड़ाया। वह पुलिस के आने से पहले ही भाग निकला था।

थानेदार, चौकीदार समेत सभी कर्मी है राडार पर

डीआइजी विकास वैभव ने कहा कि इस मामले में उन्होंने एसएसपी आशीष भारती को पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधी के ठिकाने पर होने की सटीक सूचना थी। मगर थाने से ही किसी ने इसे लीक कर दिया था। यह गंभीर मामला है। इस कारण थाने के सभी पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों के भूमिका की इस प्रकरण में जांच करने का निर्देश दिया गया है। यदि इस तरह की सूचना थाने से ही किसी पुलिसकर्मी ने लीक की है तो संलिप्तता का पता चलने पर उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहां के थानेदार सुबोध पंडित है।

नाबालिग लड़की के साथ हथियार के बल पर की थी शादी

गौरतलब है कि 18 अप्रैल को पप्पू सिंह ने सन्हौला इलाके के दोगच्छी गांव से तेरह साल की नाबालिग का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया था। इसके बाद पप्पू सिंह उसी रात नाबालिग को लेकर मंदिर गया और पिस्टल के बल पर उसकी मांग भर दी। वहीं उसने बगैर किसी डर भय के ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी। मगर अब तक वह फरार है। उसका इलाके में काफी दहशत है। वह बांका के सिंहनान में कुछ दिनों से शरण लेकर रह रहा था।

डीआइजी विकास वैभव ने कहा कि यह गंभीर मामला है, इसकी जानकारी होते ही सूचना लीक करने वालों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी