Bihar Panchayat elections 2021 : ECIL के एम-2 माडल ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव, पूर्णिया में जाने पंचायत चुनाव की तैयारी का हाल

Bihar Panchayat elections 2021 पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्णिया में इस बार ECIL के एम-2 माडल ईवीएम से चुनाव कराने की तैयारी है। इसके साथ ही इस बार कई स्‍तरों पर बदलाव भी दिखेगा।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:15 AM (IST)
Bihar Panchayat elections 2021 : ECIL के एम-2 माडल ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव, पूर्णिया में जाने पंचायत चुनाव की तैयारी का हाल
Bihar Panchayat elections 2021 : पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Bihar Panchayat elections 2021 :चुनाव आयोग ने पूर्णिया को ईसीआईएल जिला घोषित किया है। यानि जिले में अब पंचायत चुनाव ईसीआईएल (इलेक्ट्रोनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) के एम-2 मॉडल ईवीएम से होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने ईसीआईएल के एम-2 मॉडल ईवीएम के लिए जिले की टैङ्क्षगग कर दी है। पंचायत चुनाव के लिए भागलपुर, बांका, जमुई,अररिया व मुंगेर जिले से ईसीआईएल का 1481 बीयू और 4020 सीयू मंगवाया जाएगा। वहीं जिले से बेल कंपनी के 240 बीयू और 1796 सीयू को किशनगंज और 804 सीयू को दरभंगा भेजा जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्णिया जिले में आवंटित जिलों से ईवीएम लाने की तैयारी शुरू हो गई है। ईवीएम आने से बाद उसके कोड स्कैङ्क्षनग का काम पूरा होने के बाद एफएलसी करवाया जाएगा।

जिले में पंचायत चुनाव के लिए 4659 बीयू व 4984 सीयू की जरूरत

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह पंचायत चुनाव के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव का आयोजन किया जाना है।जिसमें दो चरणों के आधार पर ईवीएम का आवंटन किया गया है।उन्होंने बताया कि जिले में दो चरणों में अधिकतम 863 मतदान पर मतदान होना है। उन्होंने बताया कि ईवीएम के एफएलसी से दौरान अधिकतम 15 प्रतिशत मशीन के खराब होने की संभावना रहती है।आयोग के निर्देशानुसार 15 प्रतिशत ईवीएम रिजर्व रखा जाना है।साथ ही साथ 5 प्रतिशत ईवीएम प्रशिक्षण के लिए रखा जाएगा।जिस हिसाब से जिले में पंचायत चुनाव के लिए 4659 बीयू व 4984 सीयू की जरूरत होगी।

पांच जिलों से मंगवाया जा रहा है 1481 बीयू और 4020 सीयू

पंचायत चुनाव के लिए भागलपुर, बांका, जमुई,अररिया व मुंगेर जिले से ईसीआईएल का 1481 बीयू और 4020 सीयू मंगवाया जा रहा है।जिसमें से भागलपुर जिले से 878 सीयू, बांका जिले से 1481 बीयू और 1366 सीयू, जमुई से 715 सीयू, अररिया से 899 सीयू और मुंगेर जिले से 162 सीयू मंगवाया जा रहा है।वहीं पूर्व में केरल के पलक्कड़ जिले से 2530 बीयू और 882 सीयू के अलावा एर्नाकुलम जिले से 2885 बीयू और 356 सीयू मंगवाया गया है।जिसका क्यूआर कोड जनरेशन के साथ इंस्टालेशन का काम पूरा हो चुका है। आयोग के द्वारा अभी तक इंजीनियर टैग नहीं होने के कारण से एफएलसी का काम शुरू नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी