पंचायत चुनाव 2021 : मतदाता सूची तैयार, 14 लाख मतदाता इस बार डालेंगे वोट

सुपौल में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। अप्रैल-मई माह में होने वाले संभावित पंचायत चुनाव को ले जिले में मतदाता सूची की तैयारी पूरी कर ली गई है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिले के जिन 181 पंचायतों में निर्वाचन का कार्य किया जाएगा।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:58 PM (IST)
पंचायत चुनाव 2021 : मतदाता सूची तैयार, 14 लाख मतदाता इस बार डालेंगे वोट
सुपौल में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, सुपौल। अप्रैल-मई माह में होने वाले संभावित पंचायत चुनाव को ले जिले में मतदाता सूची की तैयारी पूरी कर ली गई है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिले के जिन 181 पंचायतों में निर्वाचन का कार्य किया जाएगा उसमें 14,01,542 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 7,26,447 पुरुष 6,72,073 महिला तथा 28 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। पंचायत आम निर्वाचन 2021 में जिन 14,01,542 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उसमें 2,994 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेंगे। मतलब पंचायत चुनाव में 2,994 मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर ली है और उनका नाम मतदाता सूची में पहली बार जोड़ा गया है।

पंचायत चुनाव को ले तैयार किए जाने वाली मतदाता सूची को ले आयोग ने जो निर्देश जारी किए थे उनके मुताबिक 1 जनवरी 2020 तक जिन लोगों ने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना था। पंचायत चुनाव को ले जो मतदाता सूची की तैयारी की गई है उनके मुताबिक किशनपुर प्रखंड में सबसे अधिक 1775 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। जबकि सबसे कम निर्मली प्रखंड में 21 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा बसंतपुर प्रखंड में 42, निर्मली में 21, मरौना में 301, सुपौल में 112, पिपरा में 123, किशनपुर में 1775, सरायगढ़-भपटियाही में 144, राघोपुर में 65, प्रतापगंज में 57, छातापुर में 103 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 251 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।

पंचायत चुनाव को ले तैयार मतदाता सूची में थर्ड जैंडर के 28 मतदाता शामिल है। ऐसे मतदाता भी पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। थर्ड जेंडर के जो 28 मतदाता हैं उसमें बसंतपुर, मरौना तथा पिपरा प्रखंड में 3-3 सुपौल में 04 किशनपुर में 01, छातापुर में 08 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 06 ऐसे मतदाता शामिल हैं।

चर्चा है कि इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे। इससे पहले पंचायतों में सभी पदों के लिए बैलेट पेपर का व्यवहार किया जाता था। हालांकि विभाग इस बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। उनका कहना है कि जब तक आयोग से कुछ निर्देश नहीं आ जाता तब तक इस संबंध में कहना मुनासिब नहीं होगा। इधर लोगों में इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव में एक साथ छह पदों के लिए चुनाव कराए जाते हैं। ऐसे में यदि ईवीएम का प्रयोग किया जाता है तो 06 ईवीएम की आवश्यकता होगी। लोगों को 01 ईवीएम दबाने का अभ्यास है, परंतु एक साथ 6-6 ईवीएम का रहना मतदाताओं के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। खासकर वैसे मतदाता जो पढ़े-लिखे नहीं हैं उन्हें पदवार ईवीएम को पहचानना और फिर अपने चहेते उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करना मुश्किल हो सकता है।

प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या 

बसंतपुर:-117214

निर्मली:-51990

मरौना:-94636

सुपौल:-196782

पिपरा:-135455

किशनपुर:-109453

सरायगढ़-भपटियाही:-83232

राघोपुर:-147392

प्रतापगंज:-71551

छातापुर:-179201

त्रिवेणींगज:-214636

chat bot
आपका साथी