पंचायत चुनाव 2021: वोटर के साथ-साथ डाउन सर्वर भी बढ़ा रहा प्रत्याशियों का 'ब्लड प्रेशर', सहरसा में जानिए क्या है हालात

सहरसा में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है। लेकिन यहां पर वोटर के साथ साथ डाउन सर्वर भी प्रत्याशियों का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में 28390 आवेदन लंबित पड़ा हुआ है जबकि 7934 की समयावधि समाप्त हो गई है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:36 PM (IST)
पंचायत चुनाव 2021: वोटर के साथ-साथ डाउन सर्वर भी बढ़ा रहा प्रत्याशियों का 'ब्लड प्रेशर', सहरसा में जानिए क्या है हालात
सहरसा में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है।

संस, सहरसा। पंचायत चुनाव 2021 की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही लोक सेवा का सर्वर डाउन हो गया है। इससे जहां अन्य कार्यों के लिए आवासीय, आय, जन्म प्रमाणपत्र बनाने आवेदक कई दिनों से परेशान हैं, वहीं जाति व चरित्र प्रमाणपत्र नहीं बन पाने के कारण पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही है। प्रत्याशी व उसके समर्थक देर रात तक साइबर कैफे में सर्वर काम करने के इंतजार में बैठकर चले जाते हैं।

कहरा प्रखंड में नामांकन के संवीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अधिकारी के साथ- साथ आरटीपीएस के कर्मी विगत तीन दिनों से एक बजे रात तक कागजी कार्रवाई कर बैठे रहते हैं, परंतु डाउन सर्वर कई प्रक्रियाओं को बाधित कर रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में 28390 आवेदन लंबित पड़ा हुआ है, जबकि 7934 की समयावधि समाप्त हो गई है। सर्वर की स्थिति देखकर तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के साथ अन्य सभी चरणों के संभावित प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ी हुई है। ऐसे लोग अभी से अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर व साइबर कैफे में लगे हुए हैं।

जिले में पेङ्क्षडग पड़ा है 28 हजार आवेदन

जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोक सेवाओं के अधिकार से जुड़े 28390 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। इन आंकड़ों में पुलिस कार्यालय से बननेवाले चरित्र प्रमाणपत्र के आवेदन की संख्या समाहित नहीं है। चरित्र प्रमाणपत्र के लिए भी सर्वर डाउन के कारण सैकड़ों लोग भागदौड़ कर रहे हैं। वहीं आरटीपीएस काउंटर से बननेवाले जाति, आवासीय के अलावा अन्य आवेदनों का निष्पादनन कई दिनों से ठहरा हुआ है।

प्रखंडवार आवेदनों की स्थिति

प्रखंड- लंबित आवेदन- समयावधि समाप्त आवेदन की संख्या

बनमा इटहरी- 959- 23

कहरा- 6354- 3182

महिषी- 1503- 153

नवहट्टा- 1802- 768

पतरघट- 1127- 437

सलखुआ- 1313- 176

सत्तर कटैया- 3317- 236

सिमरीबख्तियारपुर- 4867- 1822

सोनवर्षा- 2446- 403

सौरबाजार- 4702- 716

आवेदनों से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर रखी गई है, देररात तक हमलोग सर्वर का इंतजार कर रहे हैं। सर्वर मिलते ही लंबित सभी आवेदनों का निष्पादित कर दिया जाएगा।

कुमारी तोसी, बीडीओ, सहरसा।

chat bot
आपका साथी