Oxygen Plant in Bhagalpur: चार अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू, पीएम केयर फंड से हो रहा निर्माण

Oxygen Plant in Bhagalpur जेएलएनएमसीएच कहलगांव व सदर में पीएम केयर फंड से निर्माण हो रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में बियाडा करा रहा प्लांट का निर्माण कार्य। इस संबंध में एक परिवाद लाया गया है। इसपर जानकारी दी गई है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:43 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:43 AM (IST)
Oxygen Plant in Bhagalpur: चार अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू, पीएम केयर फंड से हो रहा निर्माण
भागलपुर के चार अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां पवन मिश्रा द्वारा पीएम केयर फंड से भागलपुर में लगने वाले आक्सीजन प्लांट के संबंध में परिवाद लाया गया। प्रासंगिक परिवाद पत्र की प्रति असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अधीक्षक को भेजते हुए निर्देश दिया गया कि वे परिवाद में अंकित बिदुओं व दावा किए जा रहे लाभ या राहत के संबंध में आवश्यक जांच कर परिवाद के विधिसम्मत निराकरण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया एवं कहलगांव में आक्सीजन प्लांट स्थापित की जा रही है।

सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में पीएम केयर फंड द्वारा स्थापना हो रही है। अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में बियाडा के माध्यम से निर्माण प्रांरभ है। सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में सिविल वर्क का कार्य प्रांरभ है व अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में सिविल वर्क समाप्त हो चुका है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी दी कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आइसीयू भवन के पीछे पीएम केयर फंड से आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।

सिविल सर्जन के पत्र के बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में पीएम केयर फंड द्वारा आक्सीजन प्लांट की स्थापना हो रही है। अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया का बियाडा के माध्यम से आक्सीजन प्लांट निर्माण प्रांरभ है एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल अधीक्षक के प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आइसीयू भवन के पीछे पीएम केयर फंड से आक्सीजन प्लांट बन रहा रहा है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में समयसीमा के भीतर आक्सीजन प्लांट लगाने की कार्रवाई पूर्ण कराएं। इस आदेश के साथ वाद की कार्रवाई समाप्त कर दी गई।

chat bot
आपका साथी