30 जुलाई तक कालेज और पीजी विभागों में होगा आनस्पाट नामांकन

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में पीजी (सत्र 2020-22) में आन स्पाट के तहत नामांकन आनलाइन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:48 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:48 AM (IST)
30 जुलाई तक कालेज और पीजी विभागों में होगा आनस्पाट नामांकन
30 जुलाई तक कालेज और पीजी विभागों में होगा आनस्पाट नामांकन

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में पीजी (सत्र :2020-22) में आन स्पाट के तहत नामांकन आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन जारी है। शनिवार को नामांकन आवेदन और उसमें एडिट करने की अंतिम तिथि है। सीसीडीसी डा. केएम सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ टीएनबी कालेज, मारवाड़ी कालेज और एसएम कालेज के प्राचार्य को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि छात्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक संबंधित पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष, कालेजों के प्राचार्य के पास दस्तावेज जमा करेंगे, ताकि वे छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कर चयनित छात्रों की सूची 31 जुलाई तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय को भेज देंगे। इसमें खाली सीटों के विरुद्ध पांच अतिरिक्त कोटा की सीट पर नामांकन होना है। चयनित छात्रों को यूएमाइएस द्वारा ईमेल भेजा जाएगा। इसके बाद पोर्टल पर पेमेंट का आप्शन एक्टिवेट किया जाएगा। संबंधित चयनित छात्र चार अगस्त तक नामांकन के लिए आनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके बाद वे संबंधित विभागाध्यक्ष, प्राचार्य के पास अपने दस्तावेजों को सत्यापित कराएंगे। संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष और कालेज प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे छह अगस्त तक छात्रों के दस्तावेजों को विश्वविद्यालय में अवश्य जमा करा दें। एडमिशन की पूरी प्रक्रिया करते हुए अभ्यर्थियों के मूल सीएलसी तथा सत्यापित दस्तावेजों कक्षा रोल नंबर सहित केंद्रीय कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है।

पीआरओ डा. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि आनस्पाट नामांकन को लेकर सभी संस्थानों को पत्र दे दिया गया है। बता दें कि आनस्पाट नामांकन पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर होगा। विश्वविद्यालय की नामांकन समिति ने तीसरी मेधा सूची प्रकाशित होने के बाद निर्णय लिया था कि अब विभाग या कालेज में जो भी छात्र विभागों या कालेजों में पहले अपना दावा करेंगे। उनका नामांकन लिया जाएगा। हालांकि नामांकन दावा करने के लिए छात्रों को पूर्व से तय तिथि को आनलाइन नामांकन आवेदन करना अनिवार्य है। अन्यथा उनका दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी