ए‍क बार फ‍िर कुलपति व‍िह‍ीन हुआ TMBU, प्रो. नीलिमा गुप्ता का यहां से हो गया स्‍थानांतरण, जान‍िए... उनका प्रोफाइल

TMBU ए‍क बार फ‍िर कुलपति व‍िह‍ीन हो गया। अक्‍सर इस व‍िश्‍वविद्यालय में लंबे समय में यह पद खाली रह जाता है। प्रो. नीलिमा गुप्ता को यहां से हो गया स्‍थानांतरण कर दिया गया है। उन्‍हें डा. हरि स‍िंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश की कुलपति बनाया गया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:56 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:56 PM (IST)
ए‍क बार फ‍िर कुलपति व‍िह‍ीन हुआ TMBU, प्रो. नीलिमा गुप्ता का यहां से हो गया स्‍थानांतरण, जान‍िए... उनका प्रोफाइल
तिमांविवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का हो गया स्‍थानांतरण। एक मार्च को टीएमबीयू में दिया था योगदान।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को अब डा. हरि स‍िंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (मध्यप्रदेश) का नया कुलपति बनाया गया है। इसकी अधिसूचना शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने जारी कर दी है। इसके साथ ही तिमांव‍िव‍ि में अभी कोई कुलपति नहीं हैं। प्रो. गुप्ता ने एक मार्च 2021 को टीएमबीयू के कुलपति के रूप में योगदान दिया था। इसके पूर्व छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में कुलपति के पद पर तैनात थीं।

मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बरेली जिले की रहने वाली प्रो. गुप्ता ने छह माह का कार्यकाल टीएमबीयू में पूरा किया। प्रो. गुप्ता को 34 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव और 44 वर्षों के शोध का अनुभव है। शोध-अनुसंधान में उन्हें 60 से अधिक पुरस्कार व सम्मानों नवाजा गया है।

शैक्षणिक गुणवत्ता और सौंदर्यीकरण पर था विशेष ध्यान

छह माह के अल्प कार्यकाल में प्रो. गुप्ता ने शैक्षणिक गुणवत्ता की सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। इसके अलावा सौंदर्यीकरण को लेकर भी उन्होंने लगातार अपने अधिकारियों को निर्देशित किया। नैक मूल्यांकन को लेकर आक्यूएसी सेल को खुद ही मानिटर कर रही थीं।

प्रो. गुप्ता एमजेपी, रोहिलखंड, बरेली में जंतु विज्ञान की प्रोफेसर थीं। बरेली कॉलेज में बोर्ड ऑफ कंट्रोल की डायरेक्टर के साथ राष्ट्रपति, भारत सरकार द्वारा कार्य परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय, तमिलनाडु की नामित सदस्य हैं। इसके अलावा यूके (ब्रिटिश काउंसिल) के उच्च शिक्षा आवक मिशन की सदस्य और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नामित बोर्ड आफ गवरनर्स, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोयडा भी हैं।

इन महत्वपूर्ण अवार्डों से हुई हैं सम्मानित

एक जानकी अम्मल राष्ट्रीय पुरस्कार, सरस्वती सम्मान, विज्ञान रत्न, डॉ. साह अबीदी विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार, यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल 1977, प्लेटिनम जुबली अवार्ड, जेडएसआइ गोल्ड मेड, भारतीय एकेडमी आफ पर्यावरण विज्ञान, गोल्ड मेडल, वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार, लाइफ टाइम अचीवमेंट रिकाग्निशन, उत्कृष्ट बौद्धिक सम्मान के लिए सम्मान, डॉ. बीएन सिंह मेमोरियल ओरेशन अवार्ड, वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार, प्रो. जेएस दत्ता मुंशी गोल्ड मेडल, मिलेनियम वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड, बेस्ट ओरेटर गोल्ड मेडल, आइएईएस सिल्वर जुबली गोल्ड मेडल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रिकाग्निशन, सालगरे फाउंडेशन बेस्ट साइंटिस्ट आफ द ईयर गोल्ड मेडल, वूमेन आफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है।

chat bot
आपका साथी