बिहार के मंत्री ने की पहल तो जमुई के इस प्रखंड में कोविड केयर सेंटर खुलने की जगी आस

Jamui CoronaVirus News Update जमुई के चकाई में कोविड केयर सेंटर बनेगा। यहां के कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के लिए 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। लोगों को काफी असुविधा होती थी। यहा इलाका नक्‍सल प्रभावित है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 01:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 01:18 PM (IST)
बिहार के मंत्री ने की पहल तो जमुई के इस  प्रखंड में कोविड केयर सेंटर खुलने की जगी आस
सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह

जागरण संवाददाता, जमुई। सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह की पहल पर अब चकाई में कोविड केयर सेंटर बनेगा। विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय नें कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के लिए 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जमुई जाना पड़ता था। इसके कारण लोगों को काफी असुविधा होती थी। लंबी दूरी तय करने के कारण कई बार तो मरीजों की मौत कोविड केयर सेंटर पहुंचने से पहले रास्ते मे हो गई। ऐसे में लोगों की असुविधाओं को देखते हुए मंत्री सिंह की पहल पर चकाई में ही कोविड केयर सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। मंत्री की पहल पर जमुई में चौथा कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है। यहां नक्सल इलाके के संक्रमित मरीजों को सुविधा होगी।

इस निर्णय पर जिला पार्षद गोविंद चौधरी, महेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत राय, शिवपूजन सहाय, कन्हैयालाल गुप्ता, मंटू उपाध्याय, अमित तिवारी, कांग्रेस दास, मिथिलेश राय, रामचंद्र पासवान, पंकज साह, पंचा राय आदि ने मंत्री सुमित कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। बता दें कि जिले में तीन कोविड केयर सेंटर संचालित हैं। जिला मुख्यालय स्तर पर सदर अस्पताल परिसर में दो केंद्र व गिद्धौर के महुली गढ में एक केंद्र संचालित है।

सदर परिसर में रैन बसेरा भवन तथा सदर अस्पताल के तीन तल्ले पर डेडिकेटेड कोविड केयर संचालित है। इस केंद्र पर गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाता है। महुलीगढ कोविड केयर में कम जोखिम वाले संक्रमितों को भर्ती किया जाता है। यहां मरीजों के लिए आक्सीजन की व्यवस्था नहीं है। मंगलवार को दवा कारोबारी संजय सिंह ने पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान किए हैं। सभी तीनों कोविड केयर केंद्रो में तीन शिफ्ट में चिकित्सक व अन्य सहयोगी कर्मी तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी