अब दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की भागलपुर में होगी सख्‍त निगरानी, मजिस्‍ट्रेट तैनात

Bhagalpur coronavirus news update भागलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन में और सख्‍ती बरती जा रही है। अब यहां दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की सख्‍त मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए मजिस्‍ट्रेट तैनात कर दिया गया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 01:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:19 PM (IST)
अब दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की भागलपुर में होगी सख्‍त निगरानी, मजिस्‍ट्रेट तैनात
भागलपुर में दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की होगी जांच।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बाहर से आने वाली गाड़ियों की निगरानी के लिए जगह-जगह मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण द्वारा 15 मई तक शहर के मुख्य सड़कों पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। घंटाघर के दोनों तरफ फाइलेरिया निरीक्षक विश्वास पासवान पुलिस अधीक्षक नगर आवास के पास सहकारिता प्रसार पदाधिकारी लालमणि चिन्मय होटल के पास बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल भागलपुर के कनीय अभियंता छविनाथ राम डिक्शन मोड़ के पास लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता सरोज कुमार परवती चौक पर कृषि समन्वयक पशुपतिनाथ गुरहट्टा उल्टा पुल सड़क पर मलेरिया निरीक्षक मोहम्मद जहांगीर को नियुक्त किया गया है।

प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि उक्त स्थल पर उपस्थित रहकर नगर में प्रवेश करने वालों वाहनों की गहन जांच पड़ताल तथा वैध कागजात या अनावश्यक रूप से प्रवेश करने वाले वाहनों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। रवि टेंट हाउस को निर्देश दिया गया है कि संबंधित थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर उपरोक्त चिन्हित स्थलों पर ड्रॉप गेट लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही हबीबपुर दाऊदबाट के दक्षिण कृषि समन्वय जगदीशपुर संजीव कुमार दोगचछी चौक के पास कृषि समन्वयक मतिउर रहमान जीरो माइल के पास कृषि समन्वयक गोपाल प्रसाद अलीगंज में कृषि समन्वयक पवन कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों पर रहेगी विशेष नजर

भागलपुर में दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रहेगी। अभी लॉकडाउन लगा है। इसलिए वाहनों पर विशेष सख्‍ती बरती जा रही है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रशासनिक स्‍तर पर सख्‍त कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन अभी और लगेगा। इस कारण लोग भी जरुरत के समानों को उपलब्‍ध करने के लिए घर से निकलते हैं। जबकि यहां यह भी कहा गया है कि जरुरत के सभी सामान हमेशा उपलब्‍ध हैं, इसलिए बेवजह ना निकलें। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। इसके प्रसार को रोकना बहुत जरुरी है।

chat bot
आपका साथी