अब निजी वाहन पर निर्भरता कम करने की तैयारी में परिवहन निगम

पथ परिवहन निगम आम लोगों की निजी वाहन पर निर्भरता कम करने की तैयारी में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 02:09 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 02:09 AM (IST)
अब निजी वाहन पर निर्भरता कम करने की तैयारी में परिवहन निगम
अब निजी वाहन पर निर्भरता कम करने की तैयारी में परिवहन निगम

भागलपुर। पथ परिवहन निगम आम लोगों की निजी वाहन पर निर्भरता कम करने की तैयारी में हैं। अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए परिवहन निगम जहां बसों की संख्या बढ़ा रही है। वहीं, विभिन्न रूटों पर मार्जिन टाइम भी कम करने की तैयारी में है। पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण परेशान लोग अब सार्वजनिक परिवहन का विकल्प ढूंढने लगे हैं। ऐसे में परिवहन निगम की इस पहल का सकारात्मक असर जल्द ही दिखाई देगा।

-----------------------

भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 40 बसों के लिए निकाली गई है निविदा

भागलपुर शहर को विभिन्न शहरों से जोड़ने की पहल शुरू की गई है। इसके लिए पीपीपी मोड में बस परिचालन के लिए पथ परिवहन निगम की ओर से निविदा निकाली गई है। अगर निविदा प्रक्रिया सफल रही, तो भागलपुर से विभिन्न जगहों के लिए 40 नई बसें उपलब्ध हो जाएगी।

भागलपुर -कुशेश्वरस्थान : 02

भागलपुर-दरभंगा : 04

भागलपुर-मधुबनी : 02

भागलपुर-मुजफ्फरपुर : 02

नवादा- मुंगेर : 04

नवादा- जमुई : 04

मुंगेर - गया : 04

पटना -जमुई : 04

राजगीर- जमुई : 04

पटना- मुंगेर : 04

पटना -बांका : 04

किशनगंज-भागलपुर : 04

----------------------

इन शहरों को भी मिलेगा लाभ

पटना-समस्तीपुर : 04

दरभंगा-पटना : 06

पटना-पूर्णिया : 06

मधुबनी-पटना : 10

पटना- सिकंदरा : 04

लहेरियासराय -पटना : 04

बैरगनिया-पटना : 02

पटना- शेखपुरा : 04

गया-बरबीघा : 04

पटना-नवादा : 04

रक्सौल -पटना : 08

पटना-भैंसालोटन : 04

गया- जमुई : 04

पटना -मानपुर : 04

पटना-पाली : 04

पटना- डेहरी : 06

पटना-भभुआ : 05

पटना -सासाराम : 05

पटना -गया : 04

पटना-औरंगाबाद : 05

जहानाबाद-गया : 04

दरभंगा-बेगूसराय : 04

दरभंगा-जयनगर : 05

माधवपुर-दरभंगा : 04

पूर्णिया -जोगबनी : 06

पूर्णिया -निर्मली : 04

पूर्णिया-अमरपुर : 02

गोपालगंज-पटना : 10

बेतिया-पटना : 05

सीवान -मुजफ्फरपुर : 04

पटना-मोतिहारी : 10

मुजफ्फरपुर-छपरा : 04

मुजफ्फरपुर -गोपालगंज : 04

--------------------

झारखंड और उत्तरप्रदेश के लिए भी चलेंगी पीपी मोड में बसें

राज्य की अन्य शहरों को आपस में जोड़ने के साथ ही पथ परिवहन निगम ने झारखंड और उत्तरप्रदेश के लिए भी पीपी मोड में बसों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है।

छपरा-टाटा : 10

गया-टाटा : 04

गया-हजारीबाग : 06

मुजफ्फरपुर-टाटा : 06

पटना-डाल्टेनगंज : 10

पटना-गुमला : 10

पटना-टाटा : 10

पटना-रांची : 10

पटना- हजारीबाग : 10

पटना-देवघर : 06

----------------------

उत्तर प्रदेश के लिए संचालित होने वाली बसें

देवरिया-पटना : 07

दरभंगा-भदोही वाया वाराणसी : 02

छपरा-बलिया : 01

पटना- वाराणसी वाया आरा, वक्सर : 08

पटना-गोरखपुर वाया हाजीपुर, सीवान , देवरिया : 11

गया-सारनाथ वाया वाराणसी : 05

------------------------

बोले अधिकारी

विभिन्न रूटों पर पीपी मोड में बसों का परिचालन करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक वाहन मालिक परिवहन निगम के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पीपी मोड पर निकाली गई निविदा पूरी होने के बाद बसों की कमी दूर हो जाएगी। अभी बेगूसराय रूट पर प्रत्येक आधे घंटे पर बसों का परिचालन हो रहा है। वहीं, पूर्णिया रूट पर भी प्रत्येक 20 मिनट में एक बस उपलब्ध है। बसों की संख्या बढ़ने के बाद मार्जिन टाइम और घट जाएगी। मार्जिन टाइम घटने के बाद लोग निजी वाहन की जगह परिवहन निगम की बसों से यात्रा करना पसंद करेंगे।

पवन कुमार शांडिल्य, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम भागलपुर

chat bot
आपका साथी