अब बिजली बिल लेने के लिए नहीं लगाना होगा ऑफ‍िस का चक्‍कर, एक Click करते ही मिल जाएगी सारी जानकारी, जानिए

बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए अच्‍छी खबर। सुविधा एप पर क्लिक करते ही खपत की गई यूनिट बिल की राशि सहित प्राप्त हो जाएगी सारी सूचनाएं। उपभोक्ता खुद अपना बिल निकाल सकेंगे। इस कारण लंबी प्रक्रिया का अब इंतजार नहीं करना होगा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 04:59 PM (IST)
अब बिजली बिल लेने के लिए नहीं लगाना होगा ऑफ‍िस का चक्‍कर, एक Click करते ही मिल जाएगी सारी जानकारी, जानिए
बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए एक अच्‍छी खबर।

भागलपुर [आलोक कुमार मिश्रा]। बिजली उपभोक्ता को बिल के लिए अब विभाग पर निर्भर नहीं रहने की जरूरत नहीं है। मीटर रीडिंग कर उपभोक्ता खुद ही बिजली बिल तैयार कर सकते हैं।    जानकारी के मुताबिक 30 से 32 दिनों के भीतर अपने क्षेत्र से संबंधित उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर रीडिंग कर बिल तैयार कर उपभोक्ता को निर्गत करना है। लेकिन किसी कारणवश यदि कर्मी मीटर रीडिंग नहीं पाते हैं तो 35 दिनों के बाद मीटर मीटर कर बिल का भुगतान कर सकते हैं। उपभोक्ता द्वारा मीटर रीडिंग के आधर पर तैयार बिल के भुगतान को विभाग को मान्य होगा। खुद बिल तैयार करने के लिए विभाग के सुविधा एप का उपयोग करना होगा। इस एप पर क्लिक करने पर उपभोक्ता का नाम, उपभोक्ता संख्या, मीटर रीडिंग के आधार पर यूनिट,  यूनिट की राशि, बिल भुगतान व बकाए बिल सहित सारी सूचनाएं एप प्राप्त हो जाएगा। एप पर दर्शाए गए बिल उपभोक्ता ऑनलाइन या फिर बिल काउंटर पर जाकर भुगतान कर सकते है। एप के माध्यम से तैयार बिल के गलत होने की समस्या खड़ी नहीं होने के साथ बिल सुधार के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के सहायक अभियंता विवेक कुमार ने कहा कि मीटर रीडिंग के लिए कर्मियों को उपभोक्ताओं के घर हर माह जाना ही है। रीडर को 30-32 दिनों में मीटर रीडिंग कर उपभोक्ताओं के बिल निर्गत करना है। लेकिन विशेष परिस्थिति में मसलन कर्मी के बीमार पड़ने या किसी कारणवश उस क्षेत्र के मीटर रीडर के नहीं पहुंचने पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए खुद बिल निकाल कर भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी