अधीक्षण अभियंता के नहीं रहने से नहीं मिल रही तकनीकी स्वीकृति

अधीक्षण अभियंता के नहीं रहने के कारण जिले में नौ पंचायत सरकार भवनों की तकनीकी स्वीकृति नहीं मिल पा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:37 AM (IST)
अधीक्षण अभियंता के नहीं रहने से नहीं मिल रही तकनीकी स्वीकृति
अधीक्षण अभियंता के नहीं रहने से नहीं मिल रही तकनीकी स्वीकृति

भागलपुर। अधीक्षण अभियंता के नहीं रहने के कारण जिले में नौ पंचायत सरकार भवनों की तकनीकी स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जगह का चयन तो हो गया है, लेकिन तकनीकी स्वीकृति नहीं मिलने से काम शुरू नहीं हो पा रहा है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अधीक्षक अभियंता के नहीं रहने से काम प्रभावित हो रहा है।

बुधवार को डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 41 पंचायत सरकार भवन बनना है। इसमें से आठ में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नौ पंचायतों में जगह का चयन कर लिया गया है, लेकिन अधीक्षण अभियंता के नहीं रहने से तकनीकी स्वीकृति नहीं मिल रही है।

chat bot
आपका साथी