जयप्रकाश बोले, नीतीश कुमार ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को किया ध्वस्त

राज्‍य में नीतीश के शासन काल में लाल फीताशाही बढ़ी है। विधि व्‍यवस्‍था लचर हुआ है। लोकतंत्र की भी हत्‍या हो रही है। शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवहन व्‍यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। छात्रों की योजनाओं में भी घोटाला हुआ है।

By Amrendra TiwariEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 12:12 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 12:12 PM (IST)
जयप्रकाश बोले, नीतीश  कुमार ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को किया ध्वस्त
पूर्व केंद्रीय मंत्री प राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव

मुंगेर, जेएनएन। नीतीश कुमार के शासन काल में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई । उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कही। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में लालफीताशाही चरम पर पहुंच गई है। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। शिक्षा में सुधार, अस्पतालों में दवाई उपलब्ध कराने के सरकारी दावे पूरी तरह से हवा-हवाई हो गया है। छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृति राशि और लड़कियों को दी जाने वाली साइकिल राशि में महा घोटाला हुआ है।

सात निश्‍चय योजना में भी धांधली का लगाया आरोप 

सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जल नल योजना में आम नागरिकों को पानी पहुंचाने के नाम पर गुणवत्ता विहीन पाइप टंकी बनवा कर सरकारी राशि की लूट की गई है, जिसके कारण कहीं भी जल नल योजना का लाभ लोगों को पूर्णरूपेण नहीं मिल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तो अपने शासन के दौरान छात्रों के लिए सुदूरवर्ती इलाकों में परीक्षाएं देने जाने के लिए कई ट्रेनें दी। रेलवे के आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए विश्व पटल पर भारत का डंका बजाया। इसके अलावा भी उन्‍होंने अपने शासनकाल में कई तरह के विकास कार्य किए। बिहार को उनके कार्यकाल में रेलवे की कई योजनाएं मिली। 

मुंगेर को बताया अपनी राजनीतिक कर्मभूमि 

उन्होंने कहा मुंगेर मेरी कर्म भूमि है, जन्म भूमि है और यहीं से राजनीति का ककहरा भी सीखा हूं। नीतीश सरकार में राजनीति सुचिता नष्ट हो गई है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ध्वस्त कर दिया गया है। हर जगह लूट, अपराध, हत्या, अपहरण हो रहा है, क्या यही नीतीश कुमार का नया बिहार है। इस अवसर पर तारापुर के पूर्व प्रत्याशी दिव्य प्रकाश, राजद के राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू, जिला सचिव राजेश रमन उर्फ राजू यादव, नगर अध्यक्ष मंटू यादव, लटूरी मंडल, संजय यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी