बम विस्फोट से दहला सबौर... नौ साल का बच्चा बुरी तरह जख्मी, पटना रेफर

सबौर में बम फटने से एक नौ साल का बच्‍चा बुरी तरह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बच्‍चे के पिता ने पड़ोसी पर बम फेंकने का आरोप लगाया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:35 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:35 AM (IST)
बम विस्फोट से दहला सबौर... नौ साल का बच्चा बुरी तरह जख्मी, पटना रेफर
सबौर में बम फटने से एक नौ साल का बच्‍चा बुरी तरह घायल हो गया।

 जागरण संवाददाता, भागलपुर।  सबौर थाना क्षेत्र के कुरपट अलीनगर में शुक्रवार की सुबह तेज बम धमाके में नौ वर्षीय छात्र हिमांशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया। धमका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए। बम धमाका संजय मंडल के घर की छत पर हुआ था। किसी ने बम संजय की छत पर फेंका था जहां उनका पुत्र हिमांशु नास्ता कर रहा था। बम की चपेट में आया हिमांशु लहूलुहान हालत में छत पर छटपटा रहा था। स्वजनों ने उसे लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल भेज दिया। जेएलएनएमसीएच के चिकित्सकों ने भी बच्चे की हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया। हालांकि उसके जख्म की हालत को देखते हुए स्वजनों ने उसका उपचार शहर के एक निजी क्लीनिक में करा रहे हैं। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बम धमाके में हिमांशु का चेहरा, हाथ, पांव और पेट-छाती के हिस्से में गहरा जख्म लगा है। आंखों को बम के छींटे ने काफी नुकसान पहुंचाया हैं। पिता संजय मंडल और दादा धौली मंडल ने सबौर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि

नस्ता लेकर हिमांशु छत पर गया था, तभी विस्फोट हुआ, दूर जा गिरी थी थाली

हिमांशु के पिता और दादा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर के पड़ोस में खेलने निकल गया था। वहां से लौटा तो घर में मां से नास्ता मांगा। नास्ते की थाली लेकर वह छत पर चला गया था। जैसे ही वह छत पर गया कि वहां तेज धमाका हुआ। छत पर गए स्वजनों को खून से लथपथ हालत में हिमांशु वहां गिरा मिला। नास्ते की थाली कुछ दूर पर गिरी मिली।

पिता ने कहा बेटे की हत्या की नीयत से पड़ोसी ने चलाया बम

- हिमांशु के पिता संजय मंडल समेत स्वजनों का आरोप है कि उसके पड़ोसी ने बेटे की हत्या की नीयत से उसपर बम फेंका है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच तीन साल पूर्व हत्या के एक मुकदमे को लेकर विवाद चल रहा है। केस को लेकर जख्मी छात्र के स्वजन की तरफ से आवेदन फिलहाल नहीं दिया गया है। शनिवार को मामले में केस दर्ज करने की कवायद की जाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद आरोप की जद में आए पड़ोसी भूमिगत हो गए हैं। 

chat bot
आपका साथी