NEET Solver Gang: रातों-रात जमीन खरीदने वाला खगड़िया का विकास पटना गया था पढ़ने, वाराणसी में हुई गिरफ्तारी के बाद दोस्तों ने बंद किए फोन

NEET Solver Gang का वाराणसी में भंडाफोड़ हुआ है। पटना की छात्रा जूली और उसकी मां बबीता के साथ-साथ दो अन्य की गिरफ्तारी हुई। इनमें से एक खगड़िया का विकास कुमार भी है। उसके गांव के लोगों का कहना है वो तो पटना पढ़ने गया था।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:19 PM (IST)
NEET Solver Gang: रातों-रात जमीन खरीदने वाला खगड़िया का विकास पटना गया था पढ़ने, वाराणसी में हुई गिरफ्तारी के बाद दोस्तों ने बंद किए फोन
NEET Solver Gang: मंगलवार को दो अन्य भी हुए गिरफ्तार।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। वाराणसी में नीट में साल्वर गिरोह (NEET Solver Gang) का पर्दाफाश हुआ है। जिसका बिहार के पटना और खगड़िया कनेक्शन है। खगड़िया के विकास कुमार महतो उर्फ विकास कुमार का नाम सामने आया है। जो खगड़िया जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के बेला सिमरी गांव का रहने वाला है। वह वर्षों से पटना में था। ग्रामीणों की नजर में वह वहां रहकर पढ़ाई-लिखाई कर रहा था।

सामने आया है कि विकास की भूमिका पटना में भी संदिग्ध रही है। पटना के बाजार समिति के आसपास उसका ठिकाना है। विकास के बड़े भाई फुलेंद्र महतो ने बताया कि हमलोगों को मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली। तब से फोन कर रहा हूं लेकिन उसका फोन स्विच आफ आ रहा है।

विकास ने कहा कि मेरी आखिरी बात दो सितंबर को हुई थी। मां ने उससे बीते रविवार को बात की थी। वह अप्रैल में मंझले भाई की शादी में गांव आया था। उसके बाद से गांव नहीं आया है। वह इस तरह के धंधे में शामिल है, हमलोग तो दूर-दूर तक यह सोचते भी नहीं थे। फुलेंद्र ने कहा कि अब तक किसी भी जगह की  पुलिस ने उनलोगों से संपर्क नहीं किया है।

पढ़ें पूरा मामला: खगड़िया के विकास ने होशियार बीडीएस छात्रा जूली की मां को मना, परीक्षा साल्व करने के लिए भेजा था वाराणसी, पटना का पीके है मुख्य सरगना

- साल्वर गिरोह का विकास खगड़िया के बेला सिमरी का निकला - बीते रविवार को मां से विकास ने की थी बातचीत -अप्रैल में मंझले भाई की शादी में गांव आया था -दो सितंबर को बड़े भाई से की थी बात

सूत्रों के अनुसार विकास ने कुछ महीने पहले अपने गांव बेला सिमरी में जमीन खरीदी है। खगड़िया में भी जमीन खरीदने वाला था। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि विकास का नाम साल्वर गिरोह में सामने आने के बाद उसके कई दोस्तों के चेहरे उड़े हुए हैं। कई ने फोन आफ कर रखे हैं। गंगौर ओपी प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि अब तक वाराणसी पुलिस से इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी