शहर में हटाए गए हार्डिग्स और बैनर

भागलपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के तीसरे दिन रविवार को नगर नि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:53 AM (IST)
शहर में हटाए गए हार्डिग्स और बैनर
शहर में हटाए गए हार्डिग्स और बैनर

भागलपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के तीसरे दिन रविवार को नगर निगम की टीम ने गलियों व सड़कों पर लगाए गए बैनर और होर्डिग को हटाया। देर शाम तक शहर में छतों, दीवारों व बिजली के पोल पर लगाए गए 3200 बैनर व होर्डिग हटाए गए।

उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि निगम की चार टीमें सड़कों और गलियों में घूम-घूमकर बैनर और पोस्टर हटा रही हैं। सबसे पहले बड़े होर्डिग उतारे गए हैं। साथ ही बैनर व पोस्टरों को भी हटाया जा रहा है। अभी तक नाथनगर, अलीगंज, कचहरी चौक से स्टेशन चौक, तिलकामांझी व आदमपुर क्षेत्र में अभियान चलाया गया है। आगामी दो दिनों में शहर से सारे बैनर, पोस्टर और होर्डिग्स को हटा दिया जाएगा। जोनल प्रभारी राकेश भारती, मनोज चौधरी, पुर्णेदू झा, हसन खान व रेहान अहमद के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें कार्य कर रही है।

chat bot
आपका साथी