कचहरी चौक से हटाए गए बैनर और पोस्टर

भागलपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता शुक्रवार से लागू होने के बाद नगर निगम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST)
कचहरी चौक से हटाए गए बैनर और पोस्टर
कचहरी चौक से हटाए गए बैनर और पोस्टर

भागलपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता शुक्रवार से लागू होने के बाद नगर निगम राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर हटाने में जुट गया है। शुक्रवार को कचहरी चौक से निगम कार्यालय चौक के बीच 60 से अधिक बैनर व होर्डिग को हटाए गए। राजनीतिक दलों के नेताओं ने टिकट के लिए शहर में बोर्ड व बैनर लगा रखे हैं। शहर में शायद ही कोई बिजली कापोल और सड़क बची है, जिस पर नेताओं ने अपने बोर्ड व बैनर न लगा रखे हों।

चार टीमें आज हटाएंगी बैनर व पोस्टर

शहर में शनिवार से नगर निगम की चार अलग-अलग टीमें राजनीतिक दलों के बैनर और होर्डिग हटाएंगी। उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शाखा के जोनल प्रभारियों की अगुवाई में अभियान चलाया जाएगा। घरों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे बैनर व पोस्टर को भी हटाया जाएगा।

दीवार और ऑटो पर भी लगे हैं विज्ञापन

ऑटो पर भी बैनर लगाए गए हैं, जिन्हें उतारकर चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। कई घरों की छतों पर भी बैनर लगाए गए है। इन्हें भी हटाना होगा। नियम का अनुपालन नहीं करने वालों पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

chat bot
आपका साथी