Mustard oil price: सरसों तेल ने लगाया दोहरा शतक, नमक भी महंगा, जान‍िए... चावल, चीनी, दाल, रिफाइन व सब्जियों के दाम

Mustard oil price लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। सरसों तेल दो सौ रुपये के आसपास पहुंच गया है। चना दाल से महंगा हुआ मसूर रिफाइन ने भी लगाई छलांग। चावल और चीनी की कीमत में भी आई उछाल।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:00 AM (IST)
Mustard oil price: सरसों तेल ने लगाया दोहरा शतक, नमक भी महंगा, जान‍िए... चावल, चीनी, दाल, रिफाइन व सब्जियों के दाम
महंगाई बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Mustard oil price: महंगाई चरम पर पहुंच गई है। सरसों तेल से लेकर नमक तक की कीमत में उछाल आ गई है। इसके चलते भोजन की थाली अब आम लोगों से दूर होती जा रही है। रसोई गैस पहले ही गरीबों की पहुंच से दूर हो चुकी है। एक सिलिंडर की कीमत एक हजार के करीब पहुंच गई है। यही वजह है कि उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस लेने वाले 75 फीसद उपभोक्ता फिर से लकड़ी या कोयला पर खाना बनाने लगे हैं। पांच रुपये का सरसों तेल खरीदने वालों को अब दुकानदार भगा दे रहे हैं। दस रुपये से कम का तेल नहीं बेच रहे।

सरसों तेल ने पहली बार दोहरा शतक लगाया है। बाजार में यह दो सौ रुपये लीटर है। थोक बाजार में 190 रुपये लीटर है। एक से डेढ़ माह के दौरान सरसों तेल में 40 से 50 रुपये का उछाल आया है। रिफाइन में दस से 20 रुपये का उछाल आया है। 140 से 150 रुपये लीटर बिकने वाला रिफाइन 160 रुपये लीटर बिक रही है। सफोला रिफाइन 215 रुपये लीटर हो गया है, जबकि पातंजलि 190 रुपये लीटर है। चीनी की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। इसकी कीमत चार सौ रुपये क्विंटल तक बढ़ गई है। खुदरा बाजार में 44 से 45 रुपये किलो बिक रही है।

सोयाबीन दस रुपये महंगा हो गया है। तीन सौ ग्राम का पैकेट पहले 45 रुपये में मिल रहा था। अब 55 रुपये हो गया है। थोक व्यवसायियों की मानें तो इसकी कीमत में और बढ़ोत्तरी हो सकती है। सधारण नमक भी दो से तीन रुपये किलो महंगा हो गया है। टाटा नमक की कीमत कुछ दिन पहले तक 20 रुपये किलो थी, जो बढ़कर 22 रुपये हो गई है। दाल की कीमतों में भी तेजी से उछाल आई है। 70 रुपये किलो बिकने वाला मसूर दाल अब 98 से 100 रुपये हो गया है। मूंग दाल में भी दस रुपये किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। कुछ दिनों पहले तक यह 90 रुपये किलो मिल रहा था। अब सौ रुपये किलो हो गया है। सौ रुपये किलो बिकने वाला अरहर दाल 110 से 115 रुपये किलो बिक रहा है। चना दाल में भी पांच रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। चावल की कीमत में चार रुपये किलो तक की बढ़ोत्तरी हुई है। 40 रुपये किलो बिकने वाला सोनम चावल 44 रुपये किलो बिक रहा है। नारियल तेल में तीन रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

खुदरा दुकानदार राज कुमार ने बताया कि टूथपेस्ट से लेकर नमक की कीमत तक में बढ़ोत्तरी हुई है। आने वाले दिनों में और भी बढ़ोत्तरी होगी।

सब्जियों की कीमत भी छू रही आसमान

सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है। धनिया पत्ता चार सौ रुपये किलो और 40 रुपये का सौ ग्राम मिल रहा है। परवल 80 रुपये किलो बिकने लगा है। बैगन 30 से 40 रुपये किलो हो गया है। नेनुआ 30, बोड़ा 40 व भिंडी 30 रुपये किलो है। कद्दु 30 रुपये पीस है।

महंगाई चरम पर है। महंगाई से बजट बिगड़ गया है। रसोई गैस के बाद सरसों तेल सहित रसोई के सामानों की कीमत आसमान छूने लगी है। - नीतू साह

रसोई के सामानों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। सबसे अधिक कीमत की वृद्धि सरसों तेल में हुई है। चीनी व दाल की कीमत में भी वृद्धि हुई है। - राखी

सब्जी से लेकर सरसों तेल की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। इससे लोगों का बजट बिगड़ गया है। आमलोगों की परेशानी बढ़ी है। -निशा

महंगाई चरम पर है। इससे हर तबका परेशान है। हर चीज की कीमत बढ़ी है। मिठाई से लेकर नमक तक की कीमत बढ़ी है। - मौसमी

chat bot
आपका साथी