Mustard oil price: कल से खुदरा बाजार में नई दर, भाव गिरा, जानिए... कितना महंगा हुआ दाल

Mustard oil price 10 से 15 रुपये लीटर सरसों तेल की अलग-अलग ब्रांड पर कम हुई कीमत कल से खुदरा बाजार में नई दर। अभी और गिरेगा मूल्य। एक से ड़ेढ माह में बढ़ गया था दाम। 170 से 200 रुपये के आसपास पहुंच गई थी कीमत। दाल हुआ महंगा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 02:16 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 02:16 PM (IST)
Mustard oil price: कल से खुदरा बाजार में नई दर, भाव गिरा, जानिए... कितना महंगा हुआ दाल
सरसों तेल की कीमत में कमी, दाल का दाम हुआ महंगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सरसों तेल की कीमत के थोक भाव में आंशिक गिरावट आई है। इससे अब खुदरा बाजार में भी प्रति लीटर सरसों तेल की कीमत कम हो जाएगा। एक से दो दिनों में खुदरा बाजार में नए दर पर तेल मिलेगी। अलग-अलग ब्रांड पर 10 से 15 रुपये लीटर की कमी आई है। हाल के दिनों में अचानक बढ़े सरसों तेल और रिफाइंड ने किचन का जायका बिगड़ गया था। कीमत कम होेने की वजह से लोगों को आंशिक राहत मिली है। महंगाई के कारण जहां घरों में पांच लीटर खपत होती थी, वहां दो से तीन लीटर में काम चलाया जा रहा था। थोक दुकानदारों ने बताया कि तेल की कीमत में और गिरावट होगी।

स्टॉक फूल, नहीं होगी किल्लत

लॉकडाउन-तीन में भी सरसों तेल और रिफाइन आवक में किसी तरह की बाधा नहीं है। भागलपुर की मंडी में तेल का बड़ा स्टॉक है। खाद्य व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि जिले में सरसो और रिफाइन तेल की आवक राजस्थान के भरतपुर और मध्य प्रदेश से होती है। बीच में कीमत काफी बढ़ गई थी, अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। इससे व्यवसायियों के साथ-साथ आम लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

आयात शुल्क ने बढ़ाया मसूर दाल के भाव

मसूर और अरहर दाल के भाव में हल्की तेजी आई है। मसूर दाल की कीमत थोक मंडी में साढ़े सात से आठ हजार रुपये क्विंटल पहुंच गया है। खुदरा बाजार में 90 से 95 रुपये किलो बेहतर क्वालिटी के मिल रहे हैं। थोक विक्रेता अभिषेक जैन ने बाताया कि आयात शुल्क पहले 10 फीसद लगता था अभी 25 से 30 फीसद लग रहा है। जिसका असर मसूर दाल की कीमत पर पड़ा है। शुल्क घटने के बाद कीमत में कमी आएगी। वहीं, अरहर दाल की कीमत साढ़े नौ हजार से दस हजार प्रति क्विंटल थोक भाव में है। 110 से 115 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है। वहीं, चना दाल की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है। खुदरा बाजार में 70 से 75 रुपये किलो कीमत है। जबकि थोक में 62 सौ 65 सौ रुपये क्विंटल है।

तेल की कीमत (28 मई तक)

सरसों तेल प्रति किलो-175 से 190 रुपये

रिफाइंड- 150 से 160

जार रिफाइंड -15 किलो-2325 से 2500

जार, सरसों तेल, 15 किलो 2550 से 2750

तेल की नई कीमत

सरसों तेल प्रति किलो-155 से 180 रुपये

रिफाइंड- 145 से 155

जार रिफाइंड -15 किलो-2250 से 2400

जार, सरसों तेल-15 किलो-2450 से 2630

chat bot
आपका साथी