मुंगेर विश्‍वविद्यालय : कई बार मौका देने के बाद भी 3770 विद्यार्थियों ने कम लिया है नामांकन, मंथन शुरू

मुंगेर विश्‍वविद्यालय 2020-23 सत्र की तुलना में 3770 विद्यार्थी कम हुए नामांकित। कई ब‍िंदुओं पर अध्ययन करने में जुटे विवि के पदाधिकारी। स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-2024 में 33 हजार 431 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है। सत्र 2020-2023 में 37 हजार 201 छात्र नामांकित हुए थे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:32 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:32 PM (IST)
मुंगेर विश्‍वविद्यालय : कई बार मौका देने के बाद भी 3770 विद्यार्थियों ने कम लिया है नामांकन, मंथन शुरू
मुंगेर विश्वविद्यालय ने नामांकन को लेकर संख्‍या काफी कम रही।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर स्नातक पार्ट वन सत्र 2021- 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। 2020- 2023 सत्र से इस बार 3770 विद्यार्थियों का नामांकन कम हुआ है। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नामांकन के लिए कई बार मौका दिया गया। 2020 की तुलना में इस बार कम नामांकन होने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन अब समीक्षा कर रहा है। दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन सत्र 2021- 2024 में 33 हजार 431 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है, जबकि सत्र 2020- 2023 में 37 हजार 201 छात्र-छात्राएं नामांकित हुए थे। इस बार बीते सत्र की तुलना में 3770 छात्रों ने कम नामांकन लिया है। नामांकन प्रतिशत गिरने से विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कई ब‍िंदुओं पर मंथन कर रहे हैं।

86 हजार 38 सीटों पर 33 हजार 431 विद्यार्थियों ने कराया नामांकन

मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी 30 संबंद्ध् व अगीभूत कालेजों में स्नातक पार्ट वन सत्र 2021- 2024 में 86 हजार 38 सीटो पर 33 हजार 431 छात्र छात्राओं ने कराया नामांकन कराया है। जिसमें कला के विभिन्न विषयों में 29 हजार 292, विज्ञान के विषयों में 3516 व वाणिज्य के विषयों में 623 छात्र छात्राओं ने नामांकन कराया है। सत्र 2020- 2023 में कला विषयों में 32 हजार 313, विज्ञान विषयों में 4171 व वाणिज्य विषयों में 720 छात्रों ने नामांकन कराया था। नामांकन फीसद घटने को लेकर लोग कई तरह की बाते बोल रहे है। कुछ लोगों का तर्क है कि कोरोना के कारण नामांकन कम हुआ है, तो कुछ लोगों का कहना है कि कालेज में शिक्षकों का अभाव है, जिस कारण छात्र मुंगेर विश्वविद्यालय के कालेजों में नामांकन लेना नहीं चाहते है।

व्यवसायिक कोर्स की तरफ

मुंगेर विश्वविद्यालय में व्यवसायिक कोर्सों में प्रति छात्रों की रूचि बढ़ी है। इन कोर्सो में विगत साल की तुलना में इस बार अधिक नामांकन हुआ। बीते सत्र में 119 छात्रों ने बीसीए, वीवीए व बायोटेक विषयों में नामांकन लिया था, लेकिन इस सत्र में 138 छात्र छात्राओं ने नामांकन कराया है। हलांकि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति व्यवसयिक कोर्स को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय स्तर काफी गंभीर दिख रहीं है। नए नए व्यवयायिक कोर्स शुरू करने की योजना बना रहीं है।

-छात्रों को नामांकन के लिए कई बार अवसर दिया गया है। ऐसे में किस वजह से नामांकन प्रतिशत कमा है, इसकी समीक्षा की जा रही है। मुंगेर विश्वविद्यालय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध् है। -डा. भवेश चंद्र पांडेय, महाविद्यालय निरीक्षक सह प्रभारी कुलसचिव, मुंगेर विशविद्यालय, मुंगेर

chat bot
आपका साथी