RJD In Munger: रेल से जुड़ी समस्या उठाएगी पार्टी, विवि चुनाव की तैयारी में जुटा छात्र राजद

RJD In Munger मुंगेर के जमालपुर रेल इंजन कारखाना गेट नंबर छह स्थित ओबीसी कार्यालय में राजद की बैठक नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव की अध्यक्षता में जनहित के जुड़े समस्याओं को लेकर हुई। वहीं दूसरी तरफ विवि चुनाव को लेकर छात्र राजद तैयारी कर रहा है।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:58 PM (IST)
RJD In Munger: रेल से जुड़ी समस्या उठाएगी पार्टी, विवि चुनाव की तैयारी में जुटा छात्र राजद
RJD In Munger: पार्टी ने रेल समस्या को लेकर उठाई आवाज।

संवाद सूत्र,जमालपुर(मुंगेर)। रेल इंजन कारखाना गेट नंबर छह स्थित ओबीसी कार्यालय में राजद की बैठक नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव की अध्यक्षता में जनहित के जुड़े समस्याओं को लेकर हुई। नगर अध्यक्ष ने कहा कि जमालपुर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, रेल क्षेत्र की सड़कें व कालोनी में रहने वाले रेलकर्मी नारकीय स्थिति जीवन जीने को विवश है। नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने से शहर के सभी सड़कें जर्जर हो गई है। प्रीपेड मीटर लगने से मीटर रीडर के समीप भुखमरी की समस्या उत्पन्न होगी।

राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव ने कहा डबल इंजन की सरकार ने भीषण महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 तारीख को रेल से संबंधित समस्याओं को लेकर सीडब्ल्यूएम से शिष्टमंडल मिलेगा, 28 सितंबर को राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जाएगा। बैठक में जुल्फिकार अंसारी, महेश यादव, बृजमोहन ,चंद्रदेव यादव, रामचंद्र कुशवाहा, राजेश सिंह छोटू मंडल, वकील मंडल उपस्थित थे।

सभी कालेजों में छात्र राजद लहराएगा परचम: करण

कमेटी विस्तार को लेकर छात्र राजद की बैठक छात्र राजद के नव मनोनीत विश्वविद्यालय अध्यक्ष करण कुमार की अध्यक्षता में हुई। छात्र राजद के विवि अध्यक्ष ने कहा कि विवि में छात्र राजद को मजबूती प्रदान करने के लिए कमेटी का विस्तार किया गया है।सभी साथी को एकजुट होकर काम करने को कहा गया है। जिससे आने वाले समय में छात्र संघ चुनाव में छात्र राजद को मजबूती मिल सके। जिससे विवि के सभी कालेजों में छात्र राजद अपना परचम लहराएगा।

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव: Hot Seat बन गया मुंगेर का तारापुर, क्या कुछ कहता है इतिहास?

कमेटी विस्तार में उपाध्यक्ष पद पर गौरव कुमार, मोहित कुमार, मनीष कुमार,प्रधान महासचिव पद पर अमन राज यादव, महासचिव पद पर नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, सोनू कुमार, संतोष कुमार साकेत, मयंक राज, सचिव अनुराग कुमार, राजा कुमार, आदित्य कुमार, हर्षित कुमार, रघुवीर कुमार, सोनु कुमार, विनोद कुमार, कौशल किशोर मिश्रा, जबकि आरडी एंड डीजे कालेज अध्यक्ष पद पर अभिजीत कुमार, जेआरएस कालेल अध्यक्ष अंशु राज उर्फ सौरभ, बीआरएम कालेज अध्यक्ष चंदा कुमारी, जेएमएस कालेज मु. रिजवान, हरि सिंह कालेज अध्यक्ष अनिकेत कुमार को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर राजद के वरीय नेता डा. यादवेंद्र रणधीर, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, युवा राजद के जिला महासचिव ज्ञान यादव आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी