मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घंटे में लूटकांड पर्दाफाश, 44.13 लाख रिकवर, तीन गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस ने लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया है। असरगंज के चोरगांव से पुलिस ने दो घरों से किया नकदी बरामद दपंती गिरफ्तार। जमीन खोदकर रखे गए थे 25 लाख दूसरी जगह से मिले 19.13 लाख। अभी छापेमारी जारी है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 01:17 PM (IST)
मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घंटे में लूटकांड पर्दाफाश, 44.13 लाख रिकवर, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दशरथ यादव उर्फ बहरा और सन्नी यादव ने घटना को दिया था अंजाम। बरामद रुपये।

संवाद सूत्र, मुंगेर। थोक किराना व्यापारी के स्टाफ से हुई 49 लाख नकद लूट मामले का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने असरगंज के चोरगांव स्थित दो घरों से 44 लाख13 हजार नौ सौ रुपये बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दंपती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दंपती ने पैसे को जमीन में गाड़ दिया था। लूट मामले का पर्दाफाश पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। लूट की इस घटना को दशरथ यादव उर्फ बहरा और सन्नी यादव ने अंजाम दिया था। दोनों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मंगलवार को पुलिस कप्तान जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि लूट की घटना के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंंगाला गया। इसमें दोनों लुटेरों को चेहरा दिखा। घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में लागर सेल, एसटीएफ और कोतवाली थानाध्यक्ष, असरंगज, नया रामनगर, खड़गपुर और डीआइयू की टीम बनाई गई। वैज्ञानिक अनुंसधान में देर रात असरंगज के चोरगांव में अनिल यादव और जूली देवी के घर में छापेमारी की गई। दोनों ने पूछताछ के क्रम मेंं पैसे छीपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दंपती के घर के सीढ़ी के पास जमीन खोदकर 25 लाख रुपये बरामद किया गया। दंपती के निशानदेही पर रिश्तेदार गुंजन देवी के घर की भी तलाशी ली गई। वहां से 19 लाख 13 हजार नौ सौ रुपये मिले।

बदमाश बहरा ने बहन-बहनोई को दिए थे पैसे छिपाने के लिए

एसपी ने बताया कि असरंगज के चोरगांव में अनिल यादव और जूली देवी लूट की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश दशरथ यादव उर्फ बहरा के बहन-बहनोई हैं। लूट के बाद बहरा और उसका साथी सन्नी यादव असरंगज पहुंचा और बहन-बहनोई को लूट की 25 लाख रुपये छिपाने को दे दिया। 19 लाख 13 हजार नौ सौ रुपये दोनों बदमाशों ने गुंजन देवी को सौंपा। इसके बाद दाेनों शेष रकम साथ ले गए।

बहरा आैर सन्नी पर दर्ज हैं कई मुकदमे

एसपी ने बताया कि लूट की इस घटना को दशरथ यादव उर्फ बहरा और सन्नी यादव पर रेल और जिले के कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस को दोनों का क्लू भी मिला है। रिश्तेदार और बदमाशों का मोबाइल नंबर भी ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि दोनों जल्द ही गिरफ्त में होंगे। लूट की घटना को मुकदमा व्यापारी गोपाल प्रसाद के बयान पर कोतवाली में दर्ज किया गया था।

दो लाख से ऊपर रकम ले जाने पर पुलिस को दें सूचना

लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी ने शहरवासियों से दो लाख से ज्यादा का रकम ले जाने पर संबंधित थाने की पुलिस को सूचना देने को कहा है। पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना को अंजाम देेने वाले किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए सभी टीम को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। व्यापारियों और शहरवासियों की सुरक्षा पुलिस का पहला कर्तव्य है।

chat bot
आपका साथी