मुंगेर पंचायत चुनाव 2021: कल है मतदान, निर्भिक होकर करे वोटिंग, प्रशासन आपके साथ

मुंगेर पंचायत चुनाव 2021 तारापुर में पहले चरण में है मतदान प्रशासनिक तैयारियां पूरी। प्रचार पर लगी रोक फ्लैग मार्च निकालकर वोटरों को किया गया जागरूक। मतदान कर्मीयो को ड्यूटी चार्ट कराया गया उपलब्ध पूरे दिन लेते रहे जायजा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:50 AM (IST)
मुंगेर पंचायत चुनाव 2021: कल है मतदान, निर्भिक होकर करे वोटिंग, प्रशासन आपके साथ
ब‍िहार में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया कल से शुरू।

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर)। तारापुर प्रखंड में पहले चरण के लिए 24 सितंबर शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। प्रचार-प्रसार का शोर थम गया है। मतदाता कल छह पदों पर प्रत्याशियों के लिए वोट करेंगे। पुलिस-प्रशासन ने भी भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान नहीं होगा, बायोमेट्रिक सिस्टम से मतदान केंद्र लैस होगा। एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में लगातार फ्लैगमार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त मतदान केलिए जागरूक किया गया।

यहां के मतदाता दो जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 व 12 के साथ 11 पंसस, 10 सरपंच, 10 मुखिया, 110 ग्राम पंचायत सदस्य व 110 ग्राम कचहरी पंच के लिए मतदान करेंगे। एक पंचायत समिति सदस्य के निर्विरोध हो जाने से वहां मतदान नहीं होगा। प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 58599 है, इसमें महिला 27069 तथा पुरुष 31530 मतदाता हैं। दो जिला परिषद क्षेत्र के 15, 11 पंसस पद के 70, 10 मुखिया पद के 74, 10 सरपंच पद के 62, 110 वार्ड सदस्य पद 516 तथा 110 पंच पदों के लिए 213 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

पहली बार इवीएम से पंचायत की वोटिंग

मतदान में पहली बार ईवीएम मशीन का उपयोग होगा। चार पद जिला परिषद, मुखिया, सरपंच और पंसस के लिए मतदान होगा। ग्राम, कचहरी, सरपंच और पंच के लिए बैलेट पेपर पर मुहर लगेगा। मतदान कर्मीयो को ड्यूटी चार्ट उपलब्ध करा दिया गया। ईवीएम आदर्श उच्च विद्यालय स्थित बज्रगृह से लेकर मतदानकर्मी का दल आरएस कालेज से वाहन से मतदान केंद्रों पर रवाना हो गए। मतदान केंद्र भवन पर सशस्त्र बल तैनात होंगे ही इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ तैनात होंगे।

थानाध्यक्ष एसडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर सहित अन्य वरीय अधिकारी भी पुलिस बल के साथ होंगे। तारापुर प्रखंड की सीमा पर पुख्ता जांच के बाद ही कहीं जाने की इजाजत होगी। मतदान के बाद ईवीएम और मतपेटी को मुंगेर स्थित शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में बनाये गए बज्रगृह में जमा कराया जाएगा। मतगणना 26 व 27 को मुंगेर मुख्यालय में होगा।

chat bot
आपका साथी