बिहार के जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की मां का निधन, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोगों की भीड़

बिहार के जदयू विधायक डॉ मेवालाल चौधरी की माता का निधन हो गया। वे 85 वर्ष की थी। उनके निधन की सूचना पर विधायक पटना से लौटे। इस बीच काफी संख्‍या में लोगों ने विधायक की मां को श्रद्धांजलि दी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 08:09 PM (IST)
बिहार के जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की मां का निधन, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोगों की भीड़
अपनी मां के पार्थिव शरीर के पास विधायक डॉ मेवालाल चौधरी।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। बिहार के तारापुर विधानसभा के विधायक सह बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी के आवास पर एकबारगी मातम छा गया। विधायक की मां का निधन हो गया। डॉ. चौधरी विधानसभा के सत्र में भाग लेने के लिए पटना निकल चुके थे। अचानक उनको मां के निधन की खबर मिली। यह खबर मिलते ही वे अपने कमरगामा स्थित आवास पर लौट गए। अश्रुपूर्ण नेत्रों से उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व विधायक की माता 85 वर्षीय सरोजनी देवी के स्वर्गवास की खबर सुनने के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।  डॉ. चौधरी के बड़े भाई किसान अंबिका चौधरी उनके छोटे भाई मनोज चौधरी, मुकेश चौधरी, मनीष चौधरी, भतीजा निलेश कुमार चौधरी सहित परिजन मौजूद थे। डॉ मेवालाल चौधरी जदयू के विधायक हैं। वे बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय में कुलपति भी रह चुके हैं।

इस अवसर पर स्थानीय अधिकारियों में एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक गणेश पासवान, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, कुमार प्रणय, प्रो. दिलीप कुमार रंजन, अरुण कुमार सिंह, विजय सिंह, मु. जावेद, संतोष कुमार सिंह, अमन कुमार, केडी सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा सहित स्थानीय गणमान्य भी उपस्थित थे।  शव यात्रा संध्या 5:00 बजे निकाली गई। सुल्‍तानगंज स्थित गंगा घाट पर पार्थिव शरीर को मुखाग्नि विधायक  के छोटे भाई मनीष कुमार देंगे। उनकी मृत्यु प्रात: 7:00 बजे निजी आवास का कमरगामा में हो गई।

शवयात्रा में काफी लोग हुए शामिल

विधायक की मां की शवयात्रा में काफी संख्‍या में लोग शामिल हुए। जदयू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शवयात्रा में शामिल हुए। प्रशासनिक अधिकारी भी शवयात्रा के साथ चल रहे थे। इस दौरान काफी संख्‍या में किसान भी शामिल हुए। सूचना मिलने पर घर पर काफी संख्‍या में लोग पहुंचे। उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। स्‍वजनों को ढांढस बंधाया। दाह संस्‍कार के दौरान मुंगेर, भागलपुर, बांका सहित आसपास के जिलों के जदयू कार्यकर्ता आए थे।

chat bot
आपका साथी