दर्दनाक हादसा: ट्रेन के नीचे गिरे मासूम को बचाने उतरी मां, देखते-देखते खून-मांस से पट गया ट्रैक

बिहार के खगडि़या में दर्दनाक हादसा हुआ। दो साल के मासूम को बचाने के दौरान मां-बेटे को रौंदती ट्रेन निकल गई। घटना की जानकारी के लिए पढ़ें खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 10:21 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 07:28 PM (IST)
दर्दनाक हादसा: ट्रेन के नीचे गिरे मासूम को बचाने उतरी मां, देखते-देखते खून-मांस से पट गया ट्रैक
दर्दनाक हादसा: ट्रेन के नीचे गिरे मासूम को बचाने उतरी मां, देखते-देखते खून-मांस से पट गया ट्रैक

खगडिय़ा [जेएनएन]। रेलवे स्‍टेशन पर खड़ी ट्रेन के नीचे ट्रैक पर दो साल का मासूम जा गिरा। उसे बचाने के लिए मां जैसे ही ट्रैक पर उतरी, ट्रेन खुल गई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों के मांस के लाथड़ों व खून से ट्रैक सन गया। बिहार के खगडिय़ा जिले के महेशखूंट स्थित बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी स्टेशन पर हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।

खगडि़या के गौछारी स्‍टेशन पर सोमवार को कटिहार-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। झूना देवी अपने दो साल के पुत्र को लेकर पड़ोसियों के साथ धमारा घाट स्थित मां कात्यायनी स्थान जा रहीं थीं। ट्रेन पर सवार होने के क्रम में उनका पुत्र जीवन नीचे गिर गया। जब महिला पुत्र को निकालने नीचे उतरी तो ट्रेन खुल गई और उसकी चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर पहुंच हंगामा मचाया।

आक्रोशित लोग प्लेटफार्म को ऊंचा करने की मांग कर रहे थे। महेशखूंट रेलवे थानाध्यक्ष शिव शंकर साह के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए।

इधर, गौछारी ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच परमानंद प्रसाद ने बताया कि गौछारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का ऊंचीकरण नहीं किया गया है। इस कारण वहां दुर्घटनाएं हाेती रहती हैं।

chat bot
आपका साथी