शहर की सफाई नहीं होने पर बिफरे विधायक, धरना देकर किया आंदोलन, ज्ञापन भी सौंपे Bhagalpur news

लगातार कई दिनों से भागलपुर में सफाई नहीं होने पर विधायक अजीत शर्मा ने नाराजगी व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कई अधिकारियों को ज्ञापन दिया। धरना देकर आंदोलन की शुरूआत की।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:28 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:28 AM (IST)
शहर की सफाई नहीं होने पर बिफरे विधायक, धरना देकर किया आंदोलन, ज्ञापन भी सौंपे Bhagalpur news
शहर की सफाई नहीं होने पर बिफरे विधायक, धरना देकर किया आंदोलन, ज्ञापन भी सौंपे Bhagalpur news

भागलपुर [जेएनएन]। शहर में सफाई की मांग को लेकर विधायक अजीत शर्मा ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया। धरना के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में कूड़ा का डंपिंग किया जा रहा है। सफाई नहीं होने की वजह से बड़ी आबादी डेंगू रोग की चपेट में है। कई लोगों की मौत भी हो गई है। फिर भी नगर निगम सफाई के प्रति लापरवाह बना हुआ है। अगर नगर निगम नहीं चेता को आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार रहते हुए भी लोग गंदगी के बीच जीवन गुजार रहे हैं। जिला महिला अध्यक्ष कोमल सृष्टि, संजय कुमार सिन्हा, सोईन अंसारी, अभिषेक चौबे, मिंटू कुरैसी, बाबर अंसारी, शिव शंकर सिन्हा, अली खान सहित कई कांग्रेसी धरना में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी