हेमन ट्रॉफी : बेगूसराय और सारण के बीच मुकाबला शुरू, जानिए... स्कोर कार्ड

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बेगूसराय और सारण के बीच हेमन ट्रॉफी सुपर लीग मैच शुरू हुआ। बेगूसराय की टीम ने निर्धारित 60 ओवरों में सात विकेट पर 286 रन बनाए।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 11:40 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 02:09 PM (IST)
हेमन ट्रॉफी : बेगूसराय और सारण के बीच मुकाबला शुरू, जानिए... स्कोर कार्ड
हेमन ट्रॉफी : बेगूसराय और सारण के बीच मुकाबला शुरू, जानिए... स्कोर कार्ड

भागलपुर [जेएनएन]। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बेगूसराय और सारण के बीच हेमन ट्रॉफी सुपर लीग मैच शुरू हुआ। टॉस जीत की पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय की टीम ने निर्धारित 60 ओवरों में सात विकेट पर 286 रन बनाए। बेगूसराय के कुणाल ने 86 और अभिनव ने 44 रनों की शानदार पारी खेली।

सारण की ओर से सबसे सफलतम गेंदबाजी रोहित और अभिज्ञान रहे। जिसने क्रमश: 12 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट और 10 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए।

वहीं बल्लेबाजी करने के उतरी सारण की टीम पहले दिन 30 ओवर खेलकर छह विकेट के नुकसान पर 133 बना चुकी है। जिसमें हिमांशु ने 57 और प्रशांत ने 28 रनों की अच्छी पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि बेगूसराय की ओर से काफी कसी हुई गेंदबाजी हुई। खासकर इम्तियाज और नीरज ने गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन किया दोनों ने क्रमश: चार और दो विकेट चटकाए।

स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के डॉ. आनंद मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, मो. फारूक आजम, डॉ. जयशंकर ठाकुर, बैद्यनाथ मिश्रा, अमरेश कुमार, पिच क्यूरेटर संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

वहीं निर्णायक की भूमिका सुनील कुमार (पटना) और अभय कुमार (भागलपुर) ने निभाया। स्कोरर का दायित्व धर्मजय ने पूरी की। बता दें कि यह लीग मैच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी