ब्‍लाक की जगह पंचायत सरकार भवन में निपटाए जाएंगे कई काम, पंचायत प्रतिनिधियों के सम्‍मान समारोह में बोले एमएलसी दिलीप कुमार जयसवाल

एमएलसी डा दिलीप कुमार जायसवाल ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्‍मानित किया। उन्‍होंने कहा कि ब्‍लाक की जगह पंचायत सरकार भवन में अब कई काम निपटाए जाएंगे। इससे लोगों को ब्‍लाक का चक्‍कर नहीं लगाना होगा। साथ ही कहा कि...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:11 PM (IST)
ब्‍लाक की जगह पंचायत सरकार भवन में निपटाए जाएंगे कई काम, पंचायत प्रतिनिधियों के सम्‍मान समारोह में बोले एमएलसी दिलीप कुमार जयसवाल
एमएलसी डा दिलीप कुमार जायसवाल ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्‍मानित किया।

संस, डगरूआ (पूर्णिया)। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय डगरूआ में नव निर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जयसवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जयसवाल ने कहा कि यह समारोह नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि के सम्मान के लिए रखा गया है।

उन्होंने पंचायती राज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अब पंचायती कार्य में काफी बदलाव आया है। डिजिटल युग में कंप्यूटर से तालमेल बिठा कर काम करना होगा। कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनना अनिवार्य है। जिससे ब्लाक का सारा कार्य पंचायत सरकार भवन में होगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि से कहा कि चुनाव में हार जीत होता रहता है। इसे लेकर आपस में खटास न पाले।

आपसी प्रेम, भाई चारा और सामंजस्य बनाये रखें। जब आपस में एकता बनी रहेगी तो आपको सभी सम्मान करेंगे। आपसे जनता को काफी उम्मीद है इसलिए सबकुछ भूलकर पंचायत के विकास हेतु कार्य करें। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को शाल, बैग, कंबल और किशनगंज मेडिकल कालेज में इलाज हेतु 20-20 हजार का पांच कूपन आदि प्रदान किया।

सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित निवर्तमान प्रमुख सह समिति सदस्य रीतेश कुमार, निवर्तमान उपप्रमुख सह समिति सदस्य मोजाहिर सुल्तान, जिला पार्षद पूजा कुमारी, गुलाम सरवर, मुखिया शमसाद आलम, मो. नसीमुद्दीन, शंभू विश्वास, प्रदीप साह, हीरा लाल दास, मजहर, रमेश यादव, नैय्यर आलम, मो जाहिद , मौजफ्फर हुसैन, मो कौशर, मो रकीब, मसीर्कुहमान, सरवरे शाहिद, मो शमीम, समिति सदस्य अबु जफर, सनोवर , सरपंच तबरेज आलम, मो हसनैन सहित सैकड़ों की संख्या में नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

चुनाव कार्य के लिए वाहनों की नहीं होगी कमी

संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड में आठ दिसंबर को मतदान के लिए तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। वाहनों की धर पकड़ किया जा रहा है। वहीं ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, आइटी सेल, सामग्री कोषांगों का जिला पंचायती राज पदाधिकारी किशोर कुमार ने जायजा लिया। उन्होंने बीडीओ मु. सिकंदर, बीसीओ अनिल कुमार, सीडीपीओ डा. चांदनी सहित सभी चुनाव कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बीडीओ ने बताया कि वाहनों की कुछ कमी है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। वहीं मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपना रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने को कहा गया है। वहीं हाइवे 327 ई पर खड़े होकर बीडीओ ने दर्जनों वाहन जब्त किए। बीडीओ ने बताया कि वाहनों की कुछ कमी है जिसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी