Madhepura Today News: टीपी कालेज में 7 दिवसीय शिविर का उद्घाटन, चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी नजर

Madhepura Today News शनिवार को मधेपुरा के टीपी कालेज में 7 दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ जहां शुक्रवार को पांचवें चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए मार्च निकाला गया शनिवार को भी पुलिस चेकिंग अभियान जारी रहेगा...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:08 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:08 AM (IST)
Madhepura Today News: टीपी कालेज में 7 दिवसीय शिविर का उद्घाटन, चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी नजर
मधेपुरा में चुनाव और कार्यक्रम पर एक नजर...

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। Madhepura Today News: बीएन मंडल विवि अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय (टीपी कालेज) में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन शनिवार को क्षेत्रीय निदेशक (बिहार व झारखंड) पीयूष परांजपे करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक (युवा) आलोक कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि एनएसएस समन्वयक डा. अभय कुमार व सम्मानित अतिथि पूर्व समन्वयक डा. अमोल राय व सिंडिकेट सदस्य डा. जवाहर पासवान होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. केपी यादव करेंगे। अतिथियों का स्वागत मधेपुरा महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार व संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डा. सुधांशु शेखर करेंगे।

डा. शेखर ने बताया कि उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत सभी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। शिविर में 50 चुने हुए स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाएं भाग लेंगे। शिविरार्थियों द्वारा शिविर स्थल वार्ड संख्या तीन में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा व विभिन्न घरों में स्वास्थ्य संबंधी सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक दिन स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पोषण, आपदा-प्रबंधन आदि विषयों पर आफलाइन-आनलाइन परिचर्चा होगी। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निकाला फ्लैग मार्च 24 अक्टूबर को संपन्न होगा पांचवे चरण का मतदान ग्वालपाड़ा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में निकाला गया मार्च

संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा): शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है। ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव 24 अक्टूबर को होना है। शांतिपूर्ण तरीके चुनाव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। पंचायत चुनाव को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में तथा ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह निर्देशन में फ्लैग मार्च निकाला गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत ग्वालपाड़ा, विषबारी, झलारी, झझरी, शाहपुर, पिरनगर, सहित पंचायत के अन्य गांव में घूमघूम कर लोगों को कहा भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करें। कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग मचाए तो उसकी सूचना पुलिस को दें। शराब बेचने वाले पर पुलिस पैनी निगाह रख रही है। वहीं थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फ्लैग मार्च में आलमनगर, बिहारीगंज, पुरैनी, चौसा, सिंहेश्वर, सहित अन्य थाना के पुलिस बल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी