भागलपुर में बाइक सवार अपराधियों ने मैनेजर से लूटे 87 हजार रुपये

खगड़िया जिले के अगुवानी निवासी भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन के सीनियर मैनेजर राजीव कुमार से सबौर-जमसी के बीच बने पुल पर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखा 87 हजार रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 04:56 PM (IST)
भागलपुर में बाइक सवार अपराधियों ने मैनेजर से लूटे 87 हजार रुपये
भागलपुर में बाइक सवार अपराधियों ने मैनेजर से लूटे 87 हजार रुपये

भागलपुर। खगड़िया जिले के अगुवानी निवासी भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन के सीनियर मैनेजर राजीव कुमार से सबौर-जमसी के बीच बने पुल पर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखा 87 हजार रुपये लूट लिए। राजीव बैंक का कैश कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे तभी पहले से इंतजार कर रहे तीन की संख्या में बदमाशों ने उन्हें हाथ देकर रोका। बदमाश मास्क लगाए हुए थे। राजीव ने जैसे ही बाइक रोकी बदमाशों ने हथियार हाथ में निकाल उनकी तरफ तान दिया। बदमाश डिक्की में रखे बैग और उनका पर्स भी ले लिया। पर्स में उनके अपने दो हजार नकद और पहचान पत्र था। बदमाश आराम से लूट को अंजाम दे बाइक से भाग निकले। घटना की बाबत पीड़ित सबौर थाने गया तो क्षेत्र सीमा लोदीपुर थानाक्षेत्र में बता मैनेजर को लोदीपुर थाने भेज दिया जहा केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है। किराएदार ने की पाच लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, भागलपुर : तिलकामाझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक अमृत कुटीर निवासी संतोष कुमार मिश्रा ने अपने किराएदार भगीरथ शर्मा पर पाच लाख 15 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगा तिलकामाझी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। छात्रा का अपहरण

जागरण संवाददाता, भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहबलपुर इलाके से एसएम कॉलेज की छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पिता ने अपहरण की बाबत थाने में केस दर्ज कराते हुए ललमटिया नसरतखानी निवासी अभिषेक समेत अन्य को आरोपित बनाया है।

chat bot
आपका साथी