गंगटा जंगल में सशस्त्र अपराधियों ने एक दर्जन वाहनों से की लाखों की लूट

मुंगेर के गंगटा जंगल में अपराधियों ने दर्जनों वाहन चालकों को निशाना बनाया। सभी सड़क लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद लक्ष्मीपुर दिशा की ओर भाग निकले। लूट के दौरान विरोध करने पर चालक व उप चालक और यात्रियों के साथ मारपीट भी की।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 09:37 PM (IST)
गंगटा जंगल में सशस्त्र अपराधियों ने एक दर्जन वाहनों से की लाखों की लूट
लूट पाट के दौरान अपराधियों द्वारा तोड़ा गया ट्रक का शीशा।

मुंगेर, जेएनएन। बेखौफ अपराधियों ने गंगटा जंगल स्थित चोरपुलवा के समीप में एक बार फिर बुधवार की अहले सुबह लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। हथियार से लैश अपराधियों ने लगभग एक दर्जन वाहनों से लाखों की संपत्ति लूट ली। विरोध करने पर सड़क लुटेरों द्वारा वाहन के चालक व उप चालक के अलावे यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई।

लूट के शिकार पीडि़त दनियावां गांव निवासी कमलेश सिंह ने बताया कि मैं अपना ट्रक जेएच 12 एफ 4469 लेकर दनियावां गांव से अल्ट्राटेक सीमेंट लेकर भागलपुर जा रहा था। लगभग सावा तीन बजे जब मैं जंगल में पहुंचा तो पहले से ही कई गाडिय़ों लगी हुई थी। सड़क लुटेरे द्वारा वाहनों में लूट किया जा चुका था। लगभग नौ की संख्या में सड़क लुटेरे द्वारा सड़क के बीचो बीच पेड़ गिरा कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में मेरे पास रखें आठ हजार रुपये नगदी, मोबाइल ले लिया। वहीं उपचालक संतोष कुमार से तीन हजार नगद व मोबाइल लूटा है। इसके अलावे हमारे ट्रक का आगे का शीशा भी तोड़ डाला और मारपीट भी की गई।

वहीं, क्षेत्र के खंडबिहारी गांव निवासी गौरव कुमार ने बताया कि हमारे पास रखे 32 सौ रुपये नगद, मोबाइल अपराधियों ने लूट लिया। लूट के बाद अपराधियों ने हमारे बाइक के टायर में चाकू भोंंक कर बाइक के टायर को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब मैं वहां से आगे बढऩे लगा तो अपराधियों ने ही एक सौ रुपया हमें देकर कहा कि यह पैसा रख लो और आगे जाकर टायर बनवा लेना। इसके बाद मैं किसी प्रकार जंगल से बाहर निकला। इसके अलावे कई यात्री वाहनों से भी लूटपाट हुई और विरोध करने पर मारपीट भी किया गया है।

सभी सड़क लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद लक्ष्मीपुर दिशा की ओर भाग निकले। इधर इस संबंध में गंगटा थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने बताया कि घटना के संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है और ना ही कोई पीडि़त थाना आकर शिकायत किया है। ज्ञात हो कि रविवार की रात भी अपराधियों द्वारा सावालाख बाबा स्थान के समीप जिनहरा गांव निवासी मन्नू शाह व इनके वाहन चालक से 1 लाख 39 हजार रुपया लूट लिया था। हालांकि व्यवसायी लूट मामले में वरीय पदाधिकारियों के पहल पर गंगटा थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी