प्रवासियों की संख्या बढ़ी तो भागलपुर तक ट्रेन किया विस्तार

अहमदाबाद से पटना तक आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन का भागलपुर तक विस्तार कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:08 PM (IST)
प्रवासियों की संख्या बढ़ी तो भागलपुर तक ट्रेन किया विस्तार
प्रवासियों की संख्या बढ़ी तो भागलपुर तक ट्रेन किया विस्तार

भागलपुर। अहमदाबाद से पटना तक आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन का भागलपुर तक विस्तार कर दिया गया है। सोमवार की दोपहर को यह ट्रेन प्रवासियों को लेकर पटना पहुंची। ट्रेन में भागलपुर, बांका और मुंगेर जिले के भी प्रवासी थे। भागलपुर में ट्रेन के आने की जानकारी शाम में दी गई। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर ने जवानों को अलर्ट किया और मेडिकल टीम को सूचना दी गई। ट्रेन रात दस बजे के पास भागलपुर पहुंची। प्रवासियों को बसों संबंधित जिले में भेजा गया। बेटी को लेने पहुंचे पिता, नहीं सौंपा गया

भागलपुर। जयपुर में पढ़ाई कर रही कटिहार निवासी तान्या और रिचा सोमवार को श्रमिक ट्रेन से भागलपुर पहुंचीं। बेटी को साथ घर ले जाने के लिए उनके पिता (रिटायर फौजी) वाहन लेकर कटिहार से भागलपुर जंक्शन पहुंचे थे। लाख खुशामद करने के बाद भी बेटी को पिता को नहीं सौंपा गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रवासियों की तरह उनकी बेटी को भी पहले मुस्लिम हाई स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा। इसके बाद कटिहार स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन रखा जाएगा। पिता बेटी के बस के पीछे-पीछे वाहन से कटिहार गए।

chat bot
आपका साथी