Lockdown in Bhagalpur: कर्फ्यू का असर, महंगाई की तरफ बढ़ रहा शहर, जानिए... आज का बाजार भाव

Lockdown in Bhagalpur कोरोना संक्रमण के दौर में महंगाई बढ़ती जा रही है। दलहन तेलहन के बाद आलू की कीमत में इजाफा। चार से पांच रुपये प्रति किलो बढ़ गए दाम प्याज और हरी सब्जियां स्थिर। इस बीच नाइट कर्फ्यू के कारण महंगाई और बढ़ी है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:30 AM (IST)
Lockdown in Bhagalpur: कर्फ्यू का असर, महंगाई की तरफ बढ़ रहा शहर, जानिए... आज का बाजार भाव
भागलपुर में सब्‍जी की दुकान में खरीदारी करते लोग।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से दुकानों के खुलने का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है। साथ ही नाइट कर्फ्यू भी शहर में लगा दिया गया है। नाइट कर्फ्यू का असर शहर के बाजार पर पड़ रहा है। दलहन, तेलहन के बाद एकाएक आलू की कीमत में काफी इजाफा हो गया है। आलू की कीमत चार से पांच रुपये तक प्रति किलो बढ़ गई है। वहीं, थोक बाजार में प्रति क्विंटल दो से ढाई सौ रुपये बढ़ गया है। वहीं, प्याज की कीमत पहले की तरह स्थिर है। 16 से 17 रुपये किलो के दर से प्याज बिक रहे हैं। जबकि चार दिन पहले बाजार में आलू की कीमत 12 से 13 रुपये किलो था। बुधवार को इसकी कीमत 15 से 16 रुपये किलो पहुंच गया। सब्जी के थोक विक्रेता संजय कुमार, पप्पू कुमार और मुन्ना ने कहा कि बाहर से आलू की आपूर्ति नहीं हो रही है। अभी आलू झारखंड के हंसडीहा से सब्जी मंडी पहुंच रहा है। इस कारण कीमत भी बढ़ गई है। मांग ज्यादा होने के कारण कीमत बढ़ गई है। पिछले दो सप्ताह में आलू के थोक मूल्य में प्रति क्विंटल दो से ढाई सौ रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

2020 में था लॉकडाउन, अभी अफवाह के नाम पर बढ़ी कीमत

वर्ष 2020 के अप्रैल माह में आलू की कीमत 25 से 28 रुपये हो गई थी। पिछले साल सब्जी विक्रेताओं ने कीमत बढ़ने की वजह लॉकडाउन का हवाला दिया था। लेकिन, इस बार लॉकडाउन तो नहीं लगा है पर सब्जी विक्रेताओं ने लॉकडाउन की संभावना तलाशना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन लगने के अफवाह बता कर सब्जियों के रेट बढ़ा दिए हैं।

21 अप्रैल सब्जियों की कीमत

आलू - 16 से 18 किलो

धनिया पत्ता-140 से 150 रुपये

करेला-30 से 40 रुपये किलो

विंस-80 से 90 रुपये किलो

शिमला मिर्च, 80 से 100 रुपये

बैगन, 20 से 25 रुपये किलो

लौकी, 20 से 30 रुपये पीस

टमाटर, 15 से 20 रुपये किलो

भिंडी, 30से 35 रुपये किलो

नेनुआ, 30 रुपये किलो

बंधा गोभी, 35 से 40 रुपये किलो

chat bot
आपका साथी