KHAGARIA LS Seat : VIP प्रत्याशी मुकेश सहनी को देखना पड़ा हार का मुंह, कैसर बन गए सांसद

चौधरी मबहूब अली कैसर को लगातार दूसरी बार खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उनकी जीत में मोदी फैक्टर बड़ा कारण रहा। मुकेश सहनी का यह पहला चुनाव था।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 02:22 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:31 PM (IST)
KHAGARIA LS Seat : VIP प्रत्याशी मुकेश सहनी को देखना पड़ा हार का मुंह, कैसर बन गए सांसद
KHAGARIA LS Seat : VIP प्रत्याशी मुकेश सहनी को देखना पड़ा हार का मुंह, कैसर बन गए सांसद

खगड़िया [जेएनएन]। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर महागठबंधन के वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी को हराकर विजयी परचम लहराया। इस तरह से चौधरी मबहूब अली कैसर को लगातार दूसरी बार खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उनकी जीत में मोदी फैक्टर बड़ा कारण रहा। शुरुआती विरोध के बाद एनडीए कार्यकर्ता एकजुट होकर कैसर के समर्थन में सामने आए और आधार वोट को बूथों तक ले जाने में सफल रहे। कैसर को लोकल होने का भी लाभ मिला।

मालूम हो कि उनका घर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर है। जो खगड़िया संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। यहां यह बता दें कि वर्ष 2014 में कैसर ने राजद के कृष्णा कुमारी यादव को शिकस्त दी थी। चौधरी महबूब अली कैसर को 3,13,806 मत प्राप्त हुआ था। जबकि राजद के कृष्णा कुमारी यादव को 2,37, 803 वोट मिला था।जदयू के दिनेशचंद्र यादव 2,20,316 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी का यह पहला चुनाव था। वे इस लोकसभा क्षेत्र के नहीं हैं। बाहरी होने का भी खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। राजद का मुख्य आधार वोट उनसे पूरी तरह नहीं जुट पाया। कहीं न कहीं उन्हें भीतरघात का सामना करना पड़ा। बीते लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी और दूसरे स्थान पर रहीं कृष्णा कुमारी यादव ने शुरू में सीपीआइ से चुनाव लड़ने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। ये कारण भी हार का फैक्टर बना।

20 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में

चौधरी महबूब अली कैसर (लोजपा)

मुकेश सहनी (वीआइपी)

बहुजन समाज पार्टी से रमाकांत चौधरी

राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से उपेंद्र सहनी

आदर्श मिथिला पार्टी से उमेशचंद्र भारती

प्राउटिस्ट सर्व समाज से तेज बहादुर सिंह

आम अधिकार पार्टी से धीरेंद्र चौधरी

आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से मधुबाला देवी

बहुजन मुक्ति पार्टी से मोनी कुमार

जनहित किसान पार्टी से विनय कुमार वरुण

शिव सेना से संजीव कुमार साकेत

गरीब जनशक्ति पार्टी से सुनील यादव

कुंदन कुमार निर्दलीय

नागेंद्र सिंह त्यागी निर्दलीय

प्रमानंद सिंह निर्दलीय

प्रियदर्शी दिनकर निर्दलीय

बंदन कुमार सिंह निर्दलीय

शिवनारायण सिंह निर्दलीय

शोभा देवी निर्दलीय

संग्राम कुमार सदा निर्दलीय

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी