माइक्रोस्कोप से तालू की गांठ का किया ऑपरेशन

नाथनगर (भागलपुर)। चंपा नदी पुल के समीप स्थित एडवांस ईएनटी अस्पताल में एओआई भागलपुर शाखा की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 08:52 PM (IST)
माइक्रोस्कोप से तालू की गांठ का किया ऑपरेशन
माइक्रोस्कोप से तालू की गांठ का किया ऑपरेशन

नाथनगर (भागलपुर)। चंपा नदी पुल के समीप स्थित एडवांस ईएनटी अस्पताल में एओआई भागलपुर शाखा की ओर से रविवार को लाइव सर्जिकल सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार व झारखंड से कई ईएनटी व सर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने शिरकत कर विभिन्न प्रकार के सर्जिकल ऑपेरशन कर लाइव प्रसारण अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों के बीच किया। वहीं सेमिनार को संबोधित करते हुए ईएनटी के डॉक्टर एच.आई फारूक ने बताया कि यह लाइव सर्जिकल ऑपेरशन भागलपुर के इतिहास में पहली बार चंपानगर स्थित ईएनटी अस्पताल में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस लाइव वर्कशॉप में भागलपुर एओई के प्रेसिडेंट डॉ. एसपी सिंह, चयनित प्रेजिडेंट एके ठाकुर, सेक्रेटरी डॉ. संजीव कुमार, डॉ. एच.आई फारुख ने भाग लेकर कई तरह के मेजर ऑपरेशन कर भागलपुर के इतिहास में इसे पहचान दिलाने का काम किया है। ऑपरेशन जो वर्कशॉप में किया गया, उसमें जीभ में नस की गांठ, इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी, पैरोटिड ट्यूमर, थायराइड ट्यूमर, दूरबीन विधि से आंसू की थैली का ऑपरेशन, इंडोस्कोपिक कान के पर्दे का ऑपरेशन, माइक्रोस्कोप द्वारा तालू की गांठ का ऑपरेशन आदि गंभीर बीमारियों का इलाज निश्शुल्क किया गया। वहीं इस कार्यशाला में सर्जन डॉक्टरों में बिहारशरीफ के अश्विनी कुमार वर्मा, पटना के संजीव कुमार, भागलपुर से एच.आई फारुख, एनेथेसिया के डॉक्टर धनंजय कुमार, डॉ. शहजाद अख्तर आदि ने पहुंचकर लाइव सर्जिकल वर्कशॉप को सफल बनाया। वहीं इस दौरान करीब 60 सामान्य रोग से ग्रसित लोगों को भी सही डॉक्टरी परामर्श इलाज व दवा मुफ्त में दी गई। मौके पर डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. इंद्रजीत, डॉ. मनोरंजन, डॉ. अली अख्तर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी