Lakhisarai Coronavirus Update : पुलिस पदाधिकारी सहित 96 नए संक्रमित, कई थानों के पुलिस पदाधिकारी भी हुए होम आइसोलेट

Lakhisarai Coronavirus Update लखीसराय मेंं कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। कई पुलिस पदाधिकारी भी कोरोना की जद में आ गए हैं। इससे कई पुलिस पदाधिकारियों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:20 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:20 AM (IST)
Lakhisarai Coronavirus Update : पुलिस पदाधिकारी सहित 96 नए संक्रमित, कई थानों के पुलिस पदाधिकारी भी हुए होम आइसोलेट
Lakhisarai Coronavirus Update : लखीसराय मेंं कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है।

संवाद सहयोगी, लखीसराय।  कोरोना वायरस संक्रमण की लहर से हर कोई डरा सहमा हुआ है। शहर से लेकर गांव तक कोरोना का खौफ नजर आ रहा है। जिले की पूरी आबादी की सुरक्षा में लगे फ्रंट लाइन वर्कर से लेकर वर्दी वाले भी इस बार कोरोना से डरने लगे हैं। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में जिले के एक वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित 96 नए लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वरीय पुलिस पदाधिकारी के संक्रमित होते ही कई थानों के आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी होम आइसोलेट हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आरटीपीसीआर जांच से 41, रैपिड एंटीजन टेस्ट से 34 और ट्रूनेट जांच से 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 573 हो गई है। पूरे कोरोना काल में अबतक जिले में 4,460 कोरोना संक्रमित मिले जिसमें 3,881 ठीक हो चुके हैं। सोमवार को भी 66 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ घोषित कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। सदर अस्पताल में चार संक्रमित का इलाज चल रहा है। 567 संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में है।

कहां-कहां मिले कोरोना के नए संक्रमित मरीज

नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र में वार्ड नंबर 7 में दो, वार्ड नंबर 11 में दो, वार्ड नंबर 17 में एक, पुरानी बाजार में एक, नया बाजार में दो लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावे सूर्यगढ़ा प्रखंड के जगदीशपुर, जकड़पुरा, माणिकपुर, अवगिल, टोरलपुर, सलेमपुर में एक-एक और चकमकसन एवं अभयपुर गांव में दो-दो लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावे बड़हिया वार्ड नंबर 22 इंदुपुर में एक, वार्ड नंबर 16 में दो, उफरौल में एक, पचमहला में एक, बड़हिया बाजार में एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावे 50 से अधिक संक्रमित मरीज कहां के हैं इसकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग शाम तक भी उपलब्ध नहीं कर पाए।

chat bot
आपका साथी