'लेडी सिंघम' निताशा गुड़िया ने असेप्ट किया बम विस्फोट आरोपित का चैलेंज, चार साल बाद नागपुर से गिरफ्तार

लेडी सिंघम निताशा गुड़िया ने बाताया कि बम विस्फोट के आरोपी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करते हुए चुनौती दी थी कि मुझे पकड़कर दिखाया जाए। हमें लंबे समय से उसकी तलाश थी। गुनाह और गुनाहगार कानून के हाथों से नहीं बच सकता। नागपुर से गिरफ्तारी की गई है।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:54 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:19 AM (IST)
'लेडी सिंघम' निताशा गुड़िया ने असेप्ट किया बम विस्फोट आरोपित का चैलेंज, चार साल बाद नागपुर से गिरफ्तार
जानकारी देती एसपी निताशा गुड़िया, गिरफ्तार अभियुक्त।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बम विस्फोट के आरोपित असानंदपुर के तनवीर आलम को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिफ्तार कर लिया है। वह इस मामले में चार साल से फरार चल रहा था। लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि दो माह पहले इंटरनेट मीडिया पर तनवीर ने पोस्ट किया था कि भागलपुर पुलिस को चुनौती देता हूं कि मुझे गिरफ्तार कर दिखाएं। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट के आधार पर उसके नागपुर में ठिकाना बनाने की जानकारी मिली। नागपुर की पुलिस से फोन पर बात की, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।

एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसपी सिटी शुभम आर्या, कोतवाली के दारोगा देवानंद पासवान व विश्वविद्यालय ओपी के एएसआई आमोद कुमार नागपुर में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से तनवीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जीआरपी, कोतवाली और तातारपुर थाने में तनवीर पर डकैती, लूट, रंगदारी, जानलेवा हमला सहित पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: अररिया में गला रेतकर महिला की हत्या, की गई खोजी कुत्ते के सराहे अपराधियों तक पहुंचने की कवायद

-बम विस्फोट का आरोपित चार साल बाद नागपुर से गिफ्तार -इंटरनेट मीडिया पर एसपी को मैसेज भेज आरोपित तनबीर ने दी थी गिरफ्तार करने चुनौती -डकैती मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी रेल पुलिस

सात जनवरी 2017 को बड़ी बाटा के वाली गली, जो एमपी द्विवेदी रोड की ओर जाता है, बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था। 2016 में भागलपुर जीआरपी थाना में उसपर ट्रेन डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ था। पूछताछ के लिए रेल पुलिस तनवीर को रिमांड पर लगी। इस बारे में रेल पुलिस को जानकारी दे गई है। बताया जाता है कि तनवीर ने पांच पत्रकारों पर भी फायरिंग की थी। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। तनवीर ने पुलिस पर भी पिस्तौल तान दी थी।

chat bot
आपका साथी