लेडी सिंघम लिपि सिंह की दो टूक- सहरसा में शांतिभंग करने वालों की खैर नहीं, हो Action On The Spot

Bihar Panchayat chunav 2021 सहरसा की एसपी लेडी सिंघम के नाम से मशहूर लिपि सिंह ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बहाल रखनी है। शांतिभंग करने वालों के खिलाफ Action On The Spot हो।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:48 PM (IST)
लेडी सिंघम लिपि सिंह की दो टूक- सहरसा में शांतिभंग करने वालों की खैर नहीं, हो Action On The Spot
ला एंड आर्डर को लेकर निरीक्षण पर निकलीं लेडी सिंघम लिपि सिंह।

संवाद सूत्र, सत्तरकटैया (सहरसा): Bihar Panchayat chunav 2021: शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) लिपि सिंह के नेतृत्व में रविवार को पुलिस अधिकारी व जवानों ने थाना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह रुककर लेडी सिंघम लिपि सिंह ने कई मुद्दों पर जानकारी लेते हुये शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी शांतिभंग करे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। Action On The Spot लागू हो। 

इस दौरान दर्जनों बाइक व अन्य वाहनों पर सवार पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने दुम्मा, बिहरा, पटोरी बाजार होते हुए पंचगछिया गांव का भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई स्थलों पर बाइक पर सवार की तलाशी भी ली गई। फरार वारंटी एवं चिन्हित बदमाशों की तलाश उनके घरों पर की गई। मध्य विद्यालय पुरीख भवन में बने मतदान केंद्र का जायजा लेते हुए एसपी ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही मतदाताओं का जांच करने के बाद अंदर प्रवेश कराने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। क्षेत्र भ्रमण में एसडीपीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर आरके सिंह, थानाध्यक्ष प्रमोद झा , सतेन्द्र सिंह, राजेश यादव आदि शामिल रहे। -पटोरी के चार मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज -आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई -जागरण में प्रकाशित खबर पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान

(News Impact)

संवाद सूत्र,सत्तरकटैया : पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर पटोरी पंचायत के चार मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध अंचलाधिकारी ने बिहरा थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले के अनुसार थानाध्यक्ष प्रमोद झा के साथ अंचलाधिकारी जय प्रकाश राय क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पटोरी बाजार में बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर चार मुखिया प्रत्याशी द्वारा चुनावी कार्यालय, बैनर-पोस्टर तथा लाउडस्पीकर का उपयोग करते पाए गए। सीओ ने पटोरी के मुखिया प्रत्याशी सिकंदर कुमार चौधरी, राज कुमार पासी, राजमैन देवी एवं सोनी कुमारी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के सुसंगत धारा के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया है।

मालूम हो कि बीते 13 अक्टूबर को दैनिक जागरण में शीर्षक 'प्रत्याशी उड़ा रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां' प्रकाशित की थी। प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए अधिकारी क्षेत्र भ्रमण करने निकले। सीओ ने कहा कि सरकारी संस्थान, बिजली खंभे समेत मंदिरों पर पोस्टर चस्पा करने वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी द्वारा की गयी इस कार्रवाई से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सभी प्रत्याशी बिजली खंभे एवं मंदिरों पर सटे गए पोस्टरों को हटाने में जुट गये हैं।

chat bot
आपका साथी