भागलपुर के बरहपुरा में फायरिंग, बमबाजी, तीन भाई हुए जख्मी

भागलपुर में युवक पर खंती से हमला कर दिया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। जख्‍मी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:05 PM (IST)
भागलपुर के बरहपुरा में फायरिंग, बमबाजी, तीन भाई हुए जख्मी
भागलपुर अस्‍पताल में भर्ती जख्‍मी युवक। सिर में काफी चोट लगी है।

भागलपुर, जेएनएन। इशाकचक थाना के बरहपुरा मीर फेकू लेन में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों में हिंसक झड़प हो गई। हमलावरों ने दहशत फैलाने की नियत से दो फायरिंग की। इस घटना में एक पक्ष के सैयद कासिफ शम्स व उसके भाई  परवेज शम्स व एरम शम्स गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। अस्पताल में  इलाजरत घायल भाइयों ने कहा कि पड़ोसी उनकी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। विरोध करने पर 20-25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर छह भाइयों ने उन लोगों पर हमला कर दिया। धारदार हथियार और लाठी डंडे के पिटाई कर अधमरा कर दिया। इस दौरान हमलावरों द्वारा दो गोलियां चलाई गई। झड़प के क्रम में मौके से ही विपक्षियों नेमोबाइल, गले का चेन और 20 हजार रुपये भी लूट लिए। महिलाओं के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। घर के सभी पुरुष अस्पताल में थे। इस दौरान विपक्षियों ने और दहशत फैलाने के लिए घर पर बम विस्फोट किया गया। हिंसक झड़प में जख्मी शम्स जिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ी भी राह चुके हैं। घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में स्वजन व पास पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी गई है। घटना की एरम के बयान पर इशाकचक थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस घटना के बाद से मुहल्ले में दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दोनों पक्षों पर नजर बनाए हुए है। आसपास के लोगों को की माने तो दोनों पड़ोसियों में लंबे समय से भूमि विवाद को लेकर आपस में तानातानी की स्थिति चलती आ रही है। यही वजह है कि बीच-बीच में दोनों आपस में लड़ते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी