पहले राउंड में खगड़िया, भोजपुर व नालंदा को मिली सफलता

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक अंडर-17 प्रतियोगिता में खगड़िया भोजपुर और नालंदा को पहले राउंड में मिली सफलता।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:33 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:14 AM (IST)
पहले राउंड में खगड़िया, भोजपुर व नालंदा को मिली सफलता
पहले राउंड में खगड़िया, भोजपुर व नालंदा को मिली सफलता

भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक अंडर-17 प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम प्रणव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। खगड़िया ने उद्घाटन मैच में कैमूर की टीम को 46 रनों के अंतर से पराजित किया।

कैमूर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। खगड़िया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। जवाब में कैमूर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 57 रन पर ही आल आउट हो गई। खगड़िया के गेंदबाज शुभम कुमार ने आठ रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट और अमन कुमार ने तीन रन देकर चार विकेट लिए। खगड़िया के बल्लेबाज सौरभ कुमार ने 39 रन बनाए। कैमूर के बल्लेबाज अभिनव ने 21 रन और गेंदबाज अरुण ने 27 रन देकर तीन विकेट लिया। मैच के निर्णायक अभय कुमार और आशिष कुमार थे।

सैंडिस के बाहरी मैदान में सुबह दूसरा मैच दरभंगा और शिवहर के बीच होना था। इसमें शिवहर की टीम निर्धारित समय सीमा पर उपस्थित नहीं हो सकी। इस कारण दरभंगा को वाकओवर मिला।

दोपहर बाद सैंडिस के बाहरी मैदान में जमुई और भोजपुर के बीच तीसरा मैच खेला गया। भोजपुर की टीम ने जमुई को 18 रनों से पराजित किया। भोजपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। भोजपुर के बल्लेबाज समीर अनवर ने नाबाद 35 रन व शहबाज अनवर ने 18 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम 20 ओवर में 129 रन बनाकर आउट हो गई। मैच के निर्णायक जसीम अहमद और सुरेंद्र नारायण सिंह थे।

सैंडिस स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में नालंदा की टीम ने सारण जिले की टीम को चार विकेट से हराया। नालंदा की टीम टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। सारण की टीम 20 ओवर में 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सारण के अमन सिंह, आयुष राज व रतन कुमार ने 12-12 रन बनाए। नालंदा के गेंदबाज आकाश राज ने चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट, सागर कुमार ने 3.4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिया। नालंदा की टीम ने 13.2 ओवर में चार विकेट पर 76 रन बनाकर मैच को जीत लिया। नालंदा टीम के बल्लेबाज उत्पल ने 16 रन, राजीव रंजन ने 12 रन बनाए। मैच के निर्णायक अभय कुमार और आशिष कुमार सिन्हा थे।

इस मौके पर भागलपुर क्रिकेट संघ के सचिव आनंद मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, गुंजन कुमार, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, नसर आलम, नीरज कुमार राय, प्रवीण झा, आलोक कुमार, मिथिलेश, चंद्रभूषण, रविकांत रंजन, गंगेश चंद्र त्रिवेदी, एम.ए. परवेज, चंद्रिका प्रसाद सिंह और कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।

आज इन टीमों के बीच होगा मैच

- पटना बनाम अरवल : ग्राउंड एक : सुबह आठ बजे

- शेखपुरा बनाम समस्तीपुर : ग्राउंड दो : सुबह आठ बजे

- खगड़िया बनाम दरभंगा : ग्राउंड एक : दोपहर 12.30 बजे

- नालंदा बनाम भोजपुर : ग्राउंड दो : दोपहर 12.30 बजे

chat bot
आपका साथी