Katihar : जिला शिक्षा कार्यालय में अब तेजी से होगा काम, क्‍लर्क के होंगे चार पोस्‍ट, आरडीडीई कार्यालय ने पद चिह्नित कर भेजा प्रस्‍ताव

जिला शिक्षा कार्यालय में अब फाइलों का निपटारा तेजी से होगा। इसके लिए क्‍लर्क के चार पद सृजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रस्‍ताव भेज दिया गया है। यही कारण है कि अभी शिक्षा विभाग के कर्मियों का प्रमंडल स्तर पर स्थानांतरण रुका हुआ है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:25 PM (IST)
Katihar : जिला शिक्षा कार्यालय में अब तेजी से होगा काम, क्‍लर्क के होंगे चार पोस्‍ट, आरडीडीई कार्यालय ने पद चिह्नित कर भेजा प्रस्‍ताव
जिला शिक्षा कार्यालय में अब फाइलों का निपटारा तेजी से होगा।

कटिहार [प्रशांत पराशर]। जिलास्तर पर शिक्षा विभाग के कार्यालयों में अब लिपिक का चार पद होगा। इनमें निम्न वर्गीय लिपिक, उच्च वर्गीय लिपिक, प्रधान लिपिक एवं कार्यालय अधीक्षक का पद शामिल है। इसके लिए शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से पद चिह्नित कर विभाग को भेज दिया गया है। विभाग की ओर से इस पर वित्त विभाग की मंजूरी के कार्यान्वित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के कर्मियों का प्रमंडलीय संवर्ग होता है, इसके तहत फिलहाल पूर्णिया प्रमंडल में लिपिक का 140 पद स्वीकृत है। पूर्णिया जिले में 70, कटिहार में 43, किशनगंज में 14 और अररिया में 13 पद है। शिक्षा विभाग के कर्मियों का प्रमंडल स्तर पर स्थानांतरण इसी के कारण फिलहाल रूका हुुआ है।

चिह्नित पद के हिसाब से मिलेगा आर्थिक लाभ

शिक्षा विभाग के कर्मियों का पद चिह्नित हो जाने से लिपिक को उसके हिसाब से आर्थिक लाभ भी मिलेगा। वर्तमान में पद चिह्नित नहीं रहने के कारण डीईओ कार्यालय समेत डीपीओ कार्यालय में अन्य लिपिक के साथ सिर्फ प्रधान लिपिक की पदस्थापना की जाती है। चिह्नित पद को स्वीकृति मिल जाने के बाद इसी के हिसाब से लिपिक की पदस्थापना कार्यालयों में होगी। पद चिह्नित नहीं रहने के कारण प्रमंडलस्तर पर लिपिक का स्थानांतरण भी वर्ष 2015 के बाद से नहीं हुआ है। जबकि तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले लिपिक का स्थानांतरण प्रत्येक वर्ष जून में आरडीडीई कार्यालय से होता है। इसके तहत कर्मियों का स्थानांतरण पूर्णिया समेत कटिहार, अररिया एवं किशनगंज के डीईओ कार्यालय में किया जाता है। जहां डीईओ अपने हिसाब से लिपिक की पदस्थापना अपने कार्यालय समेत डीपीओ कार्यालय में करते हैं।

शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रमंडलीय संवर्ग के लिपिक का पद चिह्नित कर विभाग को भेज दिया गया है। इसमें निम्न वर्गीय, उच्च वर्गीय, प्रधान लिपिक एवं कार्यालय अधीक्षक का पद शामिल है। पूर्णिया प्रमंडल में लिपिक का 140 पद स्वीकृत है। इन स्वीकृत पदों में से ही आरडीडीई कार्यालय के लिए भी लिपिक का 10-11 पद का प्रस्ताव विभाग को दिया गया है। आररडीडीई कार्यालय में लिपिक का पद सृजन अब तक नहीं हुआ है। -चंद्रशेखर राय, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पूर्णिया प्रमंडल

chat bot
आपका साथी