Katihar coronavirus news update: कोरोना मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए... क्‍या है तैयारी

Katihar coronavirus news update सदर अस्पताल कटिहार स्थित आइसीयू में वेंटिलेटर को ठीक कर दिया गया है। वेंटिलेटर सुविधा शुरू होने से कोविड के गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। इससे यहां इलाज में सुविधा होगीा चिकित्‍सकों को भी आसानी होगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 04:47 PM (IST)
Katihar coronavirus news update: कोरोना मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए... क्‍या है तैयारी
कटिहार में सदर अस्‍पताल में वेंटिलेटर की सुविधा है।

जागरण संवाददाता, कटिहार। Katihar coronavirus news update: सदर अस्पताल स्थित आइसीयू में दस साल से खराब पड़े वेंटिलेटर को दुरूस्त कर ठीक कर दिया गया है। वेंटिलेटर सुविधा शुरू होने से मरीजों खासकर कोविड के गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। बताते चलें कि आइसीयू निर्माण के बाद ही टेक्निशियन के अभाव में वेंटिलेटर जंग खा रहा था। इस कारण कोरोना काल में संक्रमित गंभीर मरीजों को मधेपुरा, पटना या अन्यत्र स्थानों पर रेफर कर दिया जाता था। बताते चलें कि पीएम केयर्स फंड से पहले चार वेंटिलेटर जिले को दिया गया था। जबकि पहले से भी दो वेटिंलेटर उपलब्ध कराया गया भी था।

आइसीयू मे लगाया गया वेटिलेटर कुछ दिन कार्य करने के बाद टेक्निशियन की कमी के कारण बंद पड़ा था। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व जिलाधिकारी उदयन मिश्रा की पहल पर पटना से आई तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा खराब पड़े वेंटिलेटर को दुरूस्त किया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया गया। डिप्टी सीएम ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा कि कोरोना की इस गंभीर बीमारी को लेकर सरकार पूरी तरह स्वास्थ्य सेवा के प्रति सजग है। गंभीर मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।ऐसे मरीज को वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगा।

तत्काल एक टेक्नीशियन को वेंटिलेटर के संचालन के लिये लगाया गया है।आइसीयू कई वर्षो से बंद रहने से वेंटिलेटर जंग खा रहा था। आइसीयू चालू कराने को लेकर कई बार आावाज उठाई गई। कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद ही सिस्टम की तंद्रा टूटी। देर से सही मरीजों को अब इसका लाभ मिलेगा। सदर अस्पताल में वेंटिलेटर चालू होने से मरीज व उनके स्वजनों ने राहत की सांस ली है। कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज में भी तीन वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है। इस बीच यहां कारोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों दहशत में जी रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने से और भी परेशानी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी