kathir news :अविश्वास प्रस्ताव पारित, छिन गई मनिहारी प्रमुख की कुर्सी

मनिहारी प्रमुख के खिलाफ लाया गया प्रस्‍ताव पारित होती ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। प्रमुख अनिता देवी पर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 09 मत पड़े जबकि एक मत रद्द घोषित किया गया।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:42 PM (IST)
kathir news :अविश्वास प्रस्ताव पारित, छिन गई मनिहारी प्रमुख की कुर्सी
प्रखंड कार्यालय में मौजूद पंचायत समिति सदस्‍य ।

कटिहार, जेएनएन। मनिहारी प्रखंड मुख्यालय स्थित जुट सह उत्पादन केंद्र में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पंचायत समिति सदस्य रफीक खां ने किया। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान कराया गया। बैठक में सभी इक्कीस समिति सदस्य मौजूद थे। अविश्‍वास प्रस्‍ताव को लेकर प्रखंड कार्यालय के बाहर पूरे दिन राजनीतिक गहमा गहमी रही। 

प्रमुख के पक्ष में पड़े नौ मत, विपक्ष में 11

प्रमुख अनिता देवी पर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 09 मत पड़े, जबकि एक मत रद्द घोषित किया गया। इस तरह प्रमुख अनिता देवी की कुर्सी चली गई तथा प्रमुख का पद फिलहाल रिक्त हो गया। बीडीओ छाया कुमारी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाई गई थी। इसमें गुप्त मतदान कराया गया। कुल 21 समिति सदस्यों ने मतदान किया, जिसमे से एक मत रद्द घोषित किया गया। कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में ग्यारह मत तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 09 मत पड़ा । इसकी सूचना जिला के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।

बैठक में ये लोग थे मुख्‍य रूप से मौजूद 

बैठक में निवर्तमान प्रमुख अनिता देवी, पंसस विजय कुमार साह, श्रवण कुमार साह, नाजमा खातून, रजिया खातून, मधु देवी, किरण देवी, मुन्नी देवी, रूपेश कुमार, जाकिर खाँ, माइकल पासवान, मोनिका मरांडी, मुन्नी देवी, रेखा, विकास कुमार मण्डल, दिनेश मंडल, कैलाश मण्डल, संजय,शहनाज परवीन तथा संगीता देवी मौजूद थी। बताते चले कि कुछ माह पूर्व 15 समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर विभिन्न आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी। इधर मतदान के बाद प्रमुख के खेमे में सन्नाटा पसरा रहा। बैठक को लेकर विधि व्यवस्था के लिए अपर थानाध्यक्ष नवल किशोर ङ्क्षसह दल बल के साथ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी