Kali Puja 2021: नाथनगर में इस बार 32 फीट की बनाई गई है मां काली की प्रतिमा, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

Kali Puja 2021 भागलपुर में आज काली पूजा को लेकर कई जगह मेले लगे हैं। इसको लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह दिख रहा है। सुबह से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं देर रात तक प्रतिमा विसर्जन के लिए...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 09:58 AM (IST)
Kali Puja 2021: नाथनगर में इस बार 32 फीट की बनाई गई है मां काली की प्रतिमा, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
Kali Puja 2021: भागलपुर के परबत्‍ती में स्‍थापित मां काली की प्रतिमा।

संस, नाथनगर।  ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों व मंदिरों में स्थापित मां काली के दर्शन को लेकर शुक्रवार को सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर, मां काली से अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। रामपुरखुर्द के बहवलपुर में स्थापित 32 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन व पूजा को ले भक्तों की भीड़ रही। यहां ब'चों व बड़ों ने मेले का भी लुत्फ उठाया। इसके अलावा नूरपुर सोसाइटी काली, राजपूत टोला काली, पीपलगाछ काली, स्वर्णकार काली, तैलीय काली, पीपरपांति सहित अन्य काली मंदिरों में भी लोगों ने पूजा-अर्चना की।

बहवलपुर के मेढ़पति अजय सिंह ने बताया कि 350 वर्षों से पीपल पेड़ के नीचे मां काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है। 32 फीट की प्रतिमा बनाई गई है। मां का दर्शन करने यहां कई जिले से भी लोग आते हैं। दो दिनों तक पूजा-अर्चना चलती रहती है। 7 नवंबर को एकमात्र इस प्रतिमा का कंझिया बाइपास होते हुए चंपा पुल घाट पर विसर्जन किया जाएगा।

महासमिति कर रही बैठक, सुव्यवस्थित निकलेगी विसर्जन यात्रा

संवाद सहयोगी,भागलपुर: श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के सदस्यों ने शहर के उत्तरी क्षेत्र का भ्रमण कर विसर्जन में आने वाली मां काली की प्रतिमा को समय पर मेला मार्ग में लेकर आने हेतु मंदिर के स्थानीय समितियों के साथ बैठक किया गया।

इसी दौरान कोयलाघाट स्थानी काली पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं मेड पतियों ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र की सारी प्रतिमा को अजंता सिनेमा के पास ही रोक दिया जाता है और यहां हम लोगों को सुबह हो जाता है इसी दरमियान हम लोगों के पीछे आने वाले प्रतिमा आगे बढ़कर निकलने का प्रयास करती है जिसके कारण मारपीट होने की संभावना बन जाती है ।

महासमिति से आग्रह है कि जिला प्रशासन से बात कर अजंता सिनेमा से घंटाघर तक पर्याप्त पुलिस फोर्स और रैफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति कराई जाए ।इसके बाद महासमिति को नवीन गंगोली मार्ग खंजरपुर एवं खिरनी घाट के स्थानीय समिति ने बताया कि11 सदस्य का हस्ताक्षर एवं आधार कार्ड देने के बाद भी हम लोगों का लाइसेंस अभी तक निर्गत नही किया गया है।

इस कार्य को भी बरारी थानाध्यक्ष से मिलकर इसका समाधान कराया गया। जवारीपुर के स्थानीय समिति के लोगों ने कहा आदमपुर चौक से खंजरपुर बरगाछ चौक तक संध्या में अंधेरा हो जाने के कारण इस जगह पर भी मारपीट की संभावना बनी रहती है। अत: आदमपुर चौक से खंजरपुर बरगाछ चौक तक पर्याप्त पुलिस फोर्स और रैफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाय, जिससे मेला में आपस में दो समिति का टकराव ना हो सके।

महा समिति के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया हम पुलिस प्रशासन से बात कर पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति कराने की व्यवस्था करेंगे। इसके बाद पूरी टीम भीखनपुर गुमटी नंबर 1 , इसाक चक होते हुए उर्दू बाजार में मसानी काली पूजा समिति द्वारा आयोजित उर्दू बाजार के कर्मठ एवं लगन शील युवावों को सम्मान करने के लिये आयोजित कार्यक्रम समारोह में शामिल हुए।

मौके पर अध्यक्ष बृजेश शाह महामंत्री -शिशुपाल भारती , महासमिति प्रवक्ता -गिरीश चंद्र भगत, संरक्षक -कमल जायसवाल, भगवान यादव ,लक्ष्मी शाह मधु लक्ष्मी क्षेत्रिय उपाध्यक्ष विनय कुमार झा सूरज , प्रीतम विश्वकर्मा, श्याम कुमार मंडल ,कार्यकारी अध्यक्ष -प्रोफेसर सुरेश यादव ,मनोज सिन्हा , श्याम कुमार मंडल, उपाध्यक्ष -सुनील शाह ,राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र मंडल ,हेमंत आनंद, विनय कुमार सिन्हा, अभय कुमार घोष सोनू, नागेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।  

chat bot
आपका साथी