Kagadia Crime: एसटीएफ और छबिला यादव गिरोह में मुठभेड़, सरगना समेत तीन अपराधियों को पकड़ा, कई जख्‍मी

Kagadia Crime इस मुठभेड़ में सरगना छबिला समेत तीन अपराधियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने ऑटोमेटिक अमेरिकन राइफल देसी राइफल कट्टा समेत बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किया। जिले में छविला गिरोह का काफी आतंक है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:51 PM (IST)
Kagadia Crime: एसटीएफ और छबिला यादव गिरोह में मुठभेड़, सरगना समेत तीन अपराधियों को पकड़ा, कई जख्‍मी
एसटीएफ और छबिला यादव गिरोह में मुठभेड़ हुआ। बरामद हथियार।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। खगड़िया के मानसी थाना अंतर्गत रोहियार बंगलिया में बुधवार को एसटीएफ व जिला पुलिस और कुख्यात छबिला यादव गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ है। कुख्यात छबिला समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से एक अमेरिकन ऑटोमेटिक राइफल, देसी राइफल, कट्टा व भारी संख्या में कारतूस बरामद किया गया है।

मालूम हो कि एसपी अमितेश कुमार द्वारा दो महीना पहले ही उक्त कुख्यात की गिरफ्तारी को लेकर मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को टास्क दिया गया था। प्रभारी एसपी सह मुख्यालय डीएसपी रंजीत सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सदर एसडीपीओ सुमित कुमार को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सदर एसडीपीओ ने बताया कि मुठभेड़ हुई है। अभी ऑपरेशन जारी है। इसलिए अधिक कुछ बता पाना मुनासिब नहीं होगा।

इधर, पुलिस सूत्रों की माने तो कई दिनों से उक्त कुख्यात की टोह पुलिस ले रही थी। इस आलोक में एसटीएफ व मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में दारोगा संजीव कुमार व प्रशिक्षित जवान रोहियार बंगलिया की ओर कूच किया। उक्त स्थल पर पुलिस को देख अपराधी टारगेट कर गोली चलाने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई आरंभ की। जिसमें गिरोह के सदस्य रूपेश यादव को एक पैर में गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस को भारी पड़ते देख कुख्यात छबिला यादव व छोटू साह ने भी समर्पण कर दिया।

अपराधियों के पास से एक अमेरिकन ऑटोमेटिक राइफल, देसी राइफल, कट्टा और भारी संख्या में कारतूस बरामद किया गया है। कुख्यात छबिला पर मानसी समेत अन्य थानों में हत्या, लूट समेत करीब दो दर्जन मामले दर्ज होने का पता चला है। जख्मी अपराधी का उपचार चल रहा है। इस मुठभेड में अपराधी गिरोह की ओर से करीब तीन दर्जन व पुलिस की ओर से डेढ़ दर्जन चक्र गोलियां चलाई गई। मुठभेड़ बाद एसटीएफ व पुलिस छबिला गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में कॉबिंग ऑपरेशन चला रही है।

chat bot
आपका साथी