कबड्डी टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में पहुंचीं सहरसा-पटना-बेगूसराय व समस्तीपुर की टीमें

कबड्डी टूर्नामेंट सहरसा में चल रहा अंतरजिला कबड्डी टूर्नामेंट में राज्य के कई जिलों की टीमें ले रहीं हिस्सा। पश्चिमी रेलवे कालोनी स्थित मैदान में यह टूर्नामेंट हो रहा है। अंतरजिला डे नाइट कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को कई टीमों ने हिस्सा लिया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:26 PM (IST)
कबड्डी टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में पहुंचीं सहरसा-पटना-बेगूसराय व समस्तीपुर की टीमें
सहरसा में सेमीफाइनल में पहुंची कबड्डी टीम के खिलाड़ी।

संवाद सूत्र, सहरसा। पश्चिमी रेलवे कालोनी स्थित मैदान में चल रहे तीन दिवसीय अंतरजिला डे नाइट कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को कई टीमों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में बेगूसराय बनाम पटना, सीतामढ़ी बनाम लखीसराय, खगडिय़ा बनाम मुजफ्फरपुर के बीच मैच खेला गया।

बालिका वर्ग का मैच पटना बनाम मुजफ्फरपुर, सहरसा बनाम सीतामढ़ी, खगडिय़ा बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया। बालक वर्ग में अपने-अपने मैच जीतकर सहरसा, पटना, बेगूसराय व समस्तीपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बालिका वर्ग में सहरसा एवं बेगूसराय ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।

मैच में निर्णायक की भूमिका में आनंद झा व सज्जाद निभा रहे थे। जय हिंद कबड्डी एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट में एकेडमी के अध्यक्ष विशाल कुमार बिट्टू ने आगत अतिथियों का अभिवादन किया। अतिथि के रूप में मंजू वात्सायन, रूपेश कुमार, अभिषेक स‍िंह, गौरव कुमार, विनोद राय, गोविंद पटेल, राजीव कुमार, विकास कुमार, शंभू राय, चंदन ठाकुर, राज कुमार तल्लु आदि शामिल रहे। काफी संख्‍या में वहां दर्शक मौजूद थे।

17 सौ किमी साइकिल यात्रा पर निकली एनसीसी का जत्था पहुंचा सहरसा

आजादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एनसीसी निदेशालय बिहार झारखंड के बैनर तले 60 एनसीसी कैडेट का साइकिल जत्था 17 सौ किलोमीटर यात्रा के क्रम में सोमवार को सहरसा पहुंचा। स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के परिसर में 17 बिहार बटालियन एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट देवाशीष स‍िंह व ईस्ट एन वेस्ट के चेयरमैन डा. रजनीश रंजन ने जत्था का स्वागत किया। जानकारी दी गई कि एनसीसी कैडेट्स 19 दिसंबर 1971 में भारतीय सैनिकों के इतिहास के पटल पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आत्मसमर्पण की गाथा के 50 साल पूरे होने के बाद यात्रा निकाली गई है। इस ऐतिहासिक गाथा को कैडेट््स नाटक के जरिये लोगों को बताते हैं। मौके पर एनसीसी के धीरज कुमार, महाविद्यालय के प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी