JDU : कार्यकर्ता का मनोनयन, बैठक में लिए कई निर्णय, कोरोना योद्धाओं को किया सम्‍मानित

JDU जदयू ने भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टोली आम लोगों के बीच संपर्क बनाए हुए हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:52 AM (IST)
JDU : कार्यकर्ता का मनोनयन, बैठक में लिए कई निर्णय, कोरोना योद्धाओं को किया सम्‍मानित
JDU : कार्यकर्ता का मनोनयन, बैठक में लिए कई निर्णय, कोरोना योद्धाओं को किया सम्‍मानित

भागलपुर, जेएनएन। जिले में जदयू ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना काल में स्‍वरूप भले की अलग हो लेकिन पार्टी की गतिविधियों का लगातार संचालन हो रहा है। नीतीश सरकार के किए गए कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचायी जा रही है।

ताजुद्दीन अंसारी बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष

शाहकुंड प्रखंड के सजौर बाजार निवासी ताजुद्दीन अंसारी को जनता दल यू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन किया गया है। उनका मनोनयन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मु. इमरान ने किया है। उनके मनोनयन पर जदयू के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ताजुद्दीन अंसारी को बधाई दी है।

जदयू की बैठक में लिए गए कई निर्णय

शाहकुंड प्रखंड के  सामुदायिक भवन शिवशंकरपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष बीनू बिहारी ने किया। जिसमें  निर्णय लिया गया कि प्रदेश से उपलब्ध कराए गए प्रत्येक बूथ के अध्यक्षों एवं सचिवों के सूची का सत्यापन जल्द किया जाएगा। इसके अलावा बूथ पर बीएलओ के गठन पर भी विचार विमर्श किया गया।  बैठक में विपिन बिहारी सिंह, अनिरुद्ध मंडल, विनय कुमार सिंह, सिहेश्वर प्रसाद सिंह, सुधीर सिंह, महादेव मंडल, कहकशां खुर्शीद, मंजू देवी, सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोरोना योद्धाओं को जदयू ने किया सम्मानित

पीरपैंती में कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, प्रखंड और अंचल के पदाधिकारियों सहित मीडियाकर्मियों को जदयू अध्यक्ष विवेका गुप्ता और कहलगांव की जिला परिषद सदस्य सोनी कुमारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ नागेंद्र कुमार, पीरपैंती थानाध्यक्ष राकेश कुमार, इशीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित पुलिसकर्मी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुकेश कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार व अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी को अंगवस्त्र, सैनिटाइजर देकर  सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी