जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कठबजरा जंगल से कुख्यात धर्मा पासवान तीन गुर्गों के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त

जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मा पासवान समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की देर रात झाझा-लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बार्डर स्थित कठबजरा जंगल से उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:47 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 03:47 PM (IST)
जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कठबजरा जंगल से कुख्यात धर्मा पासवान तीन गुर्गों के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त
जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मा पासवान समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सहयोगी, जमुई। पुलिस ने गुरुवार की देर रात झाझा-लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बार्डर स्थित कठबजरा जंगल में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी धर्मा पासवान सहित चार अपराधियों को

गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में धर्मा पासवान के अलावा झाझा थाना क्षेत्र के धमना निवासी रोहित गोस्वामी, कांवर के सोनू कुमार पासवान एवं लखीसराय जिला के अमहरा निवासी अमित पासवान शामिल है। अपराधियों के पास से

पुलिस ने एक रेगुलर डीबीबीएलए बंदूक, दो देसी राइफल, एक आटोमेटिक लोडेड पिस्टल मेग्जीन के साथ, दो कट्टा के अलावा 31 ङ्क्षजदा गोली एवं तीन मोबाइल बरामद किया है।

- एक बंदूक, दो राइफल, एक आटोमेटिक पिस्टल, दो देसी कट्टा तथा 31 ङ्क्षजदा गोली व तीन मोबाइल बरामद

- पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़ी वारदात को अंजाम देने जुटे थे अपराधी

- झाझा-लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बार्डर स्थित कठबजरा जंगल में पुलिस की कार्रवाई

- छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने की है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी धर्मा पासवान आगामी पंचायत चुनाव में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अन्य साथियों के साथ कठबजरा जंगल में जमा हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिए झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने कठबजरा जंगल में छापेमारी कर धर्मा पासवान को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो-तीन अपराधी भागने में कामयाब रहे। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से हथियार, गोली तथा मोबाइल बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि धर्मा पासवान दर्जनों संगीन मामले का आरोपित रहा है। बीते दिनों झाझा के चांदवारी में कारू पासवान की हत्या हुई थी जिसमें धर्मा नामजद आरोपित है। गिरफ्तार अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों तथा जवानों को सम्मानित किया जाएगा। छापेमारी दल में पुअनि वीरभद्र कुमार ङ्क्षसह, दिलीप कुमार चौधरी, तकनीकी सेल के पुअनि राजवद्र्धन कुमार के अलावा एसपी सेल तथा सीआइएटी झाझा एवं जमुई के जवान शामिल थे।

्र 

chat bot
आपका साथी