Bihar Politics: जमुई में लोजपा सांसद की हुंकार, चिराग बुझने वाला नहीं; नीतीश-आरसीपी रहें सावधान

Bihar Politics जमुई के सांसद चिराग पासवा ने कहा कि जिसकी हिफाज़त बिहार की जनता कर रही हो उसे आरसीपी सिंह या मुख्यमंत्री क्या बुझाएंगे। बहुत सी आंधियों ने चिराग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन हिला भी नहीं पाए।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 04:59 PM (IST)
Bihar Politics: जमुई में लोजपा सांसद की हुंकार, चिराग बुझने वाला नहीं; नीतीश-आरसीपी रहें सावधान
जमुई में चिराग पासवान ने कहा जिसके साथ जनता है, उन्हें किसी का डर नहीं।

संवाद सहयोगी, जमुई। केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के चिराग बुझने के बयान पर जमुई संसद चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए जमकर भड़ास निकाला और मुख्यमंत्री को भी आड़े हाथों लेते हुए जमकर बरसे। दरअसल 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के दौरान जमुई संसद चिराग पासवान शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मी से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि चिराग बुझेगा या जलेगा यह उनके हाथ में नहीं है।

उनका वश चलता तो वो मुझे और मेरे पिताजी को कबका बुझा दिए होते। मेरे पिताजी को भी बुझाने का प्रयास उन लोगों ने और उनके पार्टी के मुखिया ने कई बार किया, लेकिन ना वो हमारे नेता को बुझा पाए और ना ही चिराग को बुझा पाएंगे। चिराग कितना जलेगा, नहीं जलेगा यह जमुई और बिहार की जनता फैसला करेगी। उन्होंने आरसीपी सिंह पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री बन कर आप आये थे, जितना पैसा आप ने अपने स्वागत में लगाया उतना पैसा बाढ़ पीड़ितों पर लगा देते, बिहार के विकास में लगा देते। जितने अपने स्वागत के लिए इन्होंने जगह जगह पर होडिंग- पोस्टर लगवाए थे, जितनी मेहनत अपने स्वागत में किए हैं उतनी ही मेहनत बिहार के विकास में करते तो बेहतर रहता।

इतना खर्च कर के अपने वर्चस्व को जो दिखा रहे हैं वे किस को दिखा रहे हैं, आप चिराग पासवान या भारतीय जनता पार्टी या राष्ट्रीय जनता दल को थोड़ी न दिखा रहे हैं। आप अपनी ही पार्टी में अपने ही नेताओं के सामने वर्चस्व दिखा रहे हैं ना कि तुम्हारे स्वागत में इतनी गाड़ियां तो मेरे में इतनी गाड़ियां तो वर्चस्व की लड़ाई आप लड़ रहे हैं। जहां तक रही बात चिराग की तो बहुत सी आंधियों ने प्रयास किया चिराग को बुझाने का लेकिन हिला भी नहीं पाई और यह जमुई की जनता का प्यार था की पहली बार जब मैं आया था तो 85 हज़ार से और दूसरी बार ढाई लाख से जिताया। मेरे लिए जमुई की जनता और बिहार के लोगों का प्यार बढ़ता जा रहा है। जिस की हिफाज़त बिहार की जनता कर रही हो उसे आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री भी बुझाने के प्रयास कर रहे हों तो इससे क्या होगा।

एनडीए में दिख रहा है विरोधाभास

बिहार में एनडीए की स्थिति के सवाल पर संसद ने कहा कि एनडीए में विरोधाभास निरंतर देखने को मिल रहा है। टेगासस के मामले में भाजपा कुछ और बयान देती है की जांच की जरूरत नहीं है फिर तुरंत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि जांच की मांग सिर्फ टेगासस पर ही क्यों हो, सृजन घोटाले पर जांच की मांग नहीं होनी चाहिए, जो हत्याएं आये दिन बिहार में हो रही है इस पर जांच नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भाजपा की राय अलग होती है और नीतीश कुमार की राय अलग होती है। जातिगत जनगणना पर उनकी राय अलग होती है और मुख्यमंत्री की राय अलग होती है।

chat bot
आपका साथी