Jamui: Double Meaning Songs पर खूब लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल, हथियार भी लहराए

जमुई में शादी समारोह में तमंचे पर हुआ डिस्को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो। सख्ती के बावजूद हथियारों का हो रहा खुलेआम प्रदर्शन। मामले की गंभीरता से जांच कर रही है खैरा पुलिस। इस दौरान कई भोजपुरी दुअर्थी गाने बजते रहे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:14 PM (IST)
Jamui: Double Meaning Songs पर खूब लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल, हथियार भी लहराए
जमुई में शादी समारोह में पिस्‍टल का प्रदर्शन।

संवाद सहयोगी, जमुई। पुलिस की सख्ती के बावजूद हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन हो रहा है। शादी-विवाह में हथियार लहराने का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। खैरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए शादी समारोह में तमंचे पर जमकर ठुमके लगाए गए। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि भोजपुरी गीत पर कुछ युवक डांस कर रहे हैं। इनमें दो युवकों के हाथ में पिस्तौल है।

हालांकि, इस दौरान फायरिंग हुई या नहीं, इसका वीडियो नहीं है। वैसे दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जाता है कि वायरल वीडियो बेला पंचायत के भंडरा गांव का है। विगत एक दिसंबर को गांव में एक शादी समारोह में कुछ युवक हथियार के साथ डांस कर रहे थे। बहरहाल खुलेआम हथियार लहराने की घटना से यह साफ हो गया कि लोगों के मन में कानून का खौफ नहीं रहा है। शादी समारोह में डीजे की धुन पर कुछ युवक तमंचे पर घंटों ठुमके लगाते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।

थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने वाले युवकों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी जिले के अलग-अलग स्थानों पर हर्ष फायरिंग के अलावा हथियारों के साथ कुछ युवकों का वीडियो वायरल हो चुका है। हाल ही में सिकंदरा प्रखंड के एक नव निर्वाचित मुखिया के विजयी जुलूस में हर्ष फायरिंग की गई थी। मामला एसपी के संज्ञान में आया था। इसके बाद पुलिस ने मुखिया के खिलाफ केस दर्ज किया था।

यहां बता दें कि लगातार यहां शादी समारोह में हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है। दुअर्थी गीतों पर खू‍ब डांस किए जाते हैं। इसका वीडियो भी लगतार वायरल हो रहा है। पुलिस की कार्रवाई का कोई भी डर ऐसे लोगों पर नहीं रहता है। 

chat bot
आपका साथी